देहरादून, 30 जुलाई: संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा 27 जुलाई के प्रदर्शन दिवस के अवसर पर सशक्त भू-कानून को लेकर तयशुदा कार्यक्रम के क्रम में आज एक बैठक कचरी स्थित शहीद स्मारक में आहूत की गई । बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि भू-कानून को लेकर मोर्चा आगामी 1 अगस्त से देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में चयनित स्थानों पर क्रमबद्ध एवं योजनाबद्ध तरीके से बैठकें व जनसंपर्क अभियान चलाते हुए इस मुद्दे को आम जनमानस तक पहुंचायेगा।

प्रमुख प्रतिनिधियों की इस संयुक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भू–कानून संयुक्त संघर्ष को पूरे उत्तराखंड में फैलाए जाने के लिए, वर्तमान में उत्तराखंड स्तर पर गठित “हेलंग एकजुटता मंच” के कार्यक्रमों को भी हर जगह तेज किया जाएगा। इसी क्रम में 1 अगस्त को हेलंग में हुए महिला अपमान के ख़िलाफ़ जिला स्तर पर प्रदर्शन के साथ ही जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा और उसी के साथ भू कानून के खिलाफ व्यापक जन संपर्क व जन जागरण के कार्यक्रम की शुरुवात की जाएगी

उक्त के अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि देहरादून के युवाओं और सिटीजन फ़ॉर ग्रीन दून द्वारा देहरादून की हरियाली को बचाने के लिए जो भी प्रयास किये जा रहे हैं उसमें उन्हें जो भी सहयोग वे चाहेंगे,संयुक्त संघर्ष मोर्चा उन्हे सहयोग प्रदान करेगा ।उत्तराखंड में माफियाओं व जमीनों के सौदागरों के हित मे सरकार द्वारा प्रदेश मे लागू वृक्ष संरक्षण कानून को संसोधित करने के षड्यंत्र को सफल नहीं होने दिया जाएगा । विकास और स्मार्ट सिटी के नाम पर गरीबों के घरों को उजाड़ने की कार्यवाही के हर विरोध को समर्थन दिया जाएगा । बैठक में संयुक्त मोर्चा सभी घटक संगठनों के बीच समन्वय बनाने के साथ ही साथ मोर्चा के भीतर निर्णय मे सामूहिकता व अनुशासन को भी स्थापित करेगा। मोर्चा का कोई भी घोषित संयोजक नहीं होगा बल्कि जो भी निर्णय लिये जाएंगे वे सामूहिकता से लेकर ही क्रियान्वित किये जाएंगे ।

आज की बैठक में प्रमुख रूप से देहरादून बार एशोसियेसन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल , हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बी पी नौटियाल ,वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोचन भट्ट, अखिल गढवाल सभा के महामंत्री से गजेंद्र भंडारी,अब्बल सिंह बिष्ट, जनवादी महिला समिति की इन्दु नौडियाल, उत्तराखंड महिला मंच की कमला पंत, निर्मला विष्ट ,उषा भट्ट व पदमा गुप्ता के अलावा सरस्वती विहार विकास समिति से पंचम सिंह व कैलाश तिवारी, भारत ज्ञान विज्ञान समिति से विजय भट्ट, जन-हस्तक्षेप से शंकर गोपाल, युवाशक्ति संगठन से मनीष पांडे व नीरज बोरा ,एसएफआई से नितिन मलेठा, नैनी-डांडा विकास समिति से अर्जुन पटवाल व नरेंद्र सिंह रावत, चेतना आंदोलन से निर्मला चौहान, किसान सभा से सुरेंद्र सिंह सजवान आदि ने बैठक में अपने-अपने संगठनों की ओर से प्रतिभाग किया। भारी वर्षा के चलते बैठक में न पहुँचने वाले कुछ संगठनो ने बैठक मे न पहुंच पाने की सूचना देने के साथ ही मोर्चे द्वारा लिये जाने वाले निर्णय के प्रति अपनी प्रतिबध्यता व्यक्त की ।

5 साल बाद ही बिसरा दिये गए वरिष्ठ आन्दोलनकारी वेद उनियाल ! पुण्यतिथि भी न रही याद

क्या है ये मामला जानने के किये लिंक को क्लिक करें ….. पुण्यतिथि पर स्वर्गीय वेद उनियाल को ‘मंच’ द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

#संयुक्तसंघर्षमोर्चानेभूकानूनकोलेकरबनायीरणनीति #संयुक्तसंघर्षमोर्चा #भू-कानून #उत्तराखंडमांगेभूकानून #हेलंगएकजुटतामंच #सरस्वतीविहारविकाससमिति #एसएफआई #जनवादीमहिलासमिति #बारएशोसियेस #नैनीडांडाविकाससमिति #अखिलगढवालसभा #उत्तराखंडमहिलामंच #जनहस्तक्षेप