सैनी आर्मी रेजीमेंट को फिर स्थापित किए जाने की मांग

     
रुड़की, महाराजा शूरसैनी क्लब रुड़की की ओर से महाराज शूरसैनी जीवन जनजागरूक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में ओबीसी आरक्षण राज्य में 27 फीसदी लागू करने, सैनी आर्मी रेजीमेंट को फिर स्थापित किए जाने की मांग की गई।
आजादनगर स्थित महात्मा ज्योतिबाफूले सैनी धर्मशाला सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष शिव शंकर सैनी ने कहा कि सैनी समाज पूरे भारतवर्ष में अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है। देश में इनकी जनसंख्या 18 करोड़ से ज्यादा है। लेकिन समाज के बंटे होने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर समाज को वह पहचान नहीं मिल पाई, जिसका वह हकदार है। वरिष्ठ अधिवक्ता ताराचंद सैनी ने कहा कि महाराज शूरसैनी ने शताब्दियों तक शासन किया था। लेकिन आज एक साजिश के तहत समाज को राजनैतिक दृष्टि से कमजोर किया जा रहा है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस दौरान पिछड़े वर्ग के आरक्षण को राज्य में 27 फीसदी लागू करने, समाप्त की गई सैनी आर्मी रेजीमेंट को फिर स्थापित करने, राजनैतिक दलों से सैनी समाज को सम्मानजक प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान शशि कुमार सैनी, रतिराम शास्त्री, ब्रह्मपाल सिंह सैनी, जेपी सूर्य, हेम सिंह सैनी, विकास सिंह सैनी, जयभगवान सैनी, डॉ. कल्पना सैनी, श्यामवीर सिंह सैनी, राजकुमार सैनी, प्रेमचंद, युद्धवीर सिंह सैनी, नरेश सैनी, एनके सैनी, सुंदरपाल सैनी, डॉ. विजय सैनी, गीता सैनी, भोपाल सिंह सैनी, डॉ. नाथीराम सैनी आदि मौजूद रहे।