गदरपुर/रूद्रपुर, तेज गति से आ रही अनियंत्रित सफारी कार ने ट्रैक्टर से टकराने के बाद वर्कशाप स्वामीको अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेजा। जानकारी के अनुसार ग्राम रतनपुरा महतोष मोड़ निवासी सुखविंदर सिंह पुत्र कृपाल सिंह की महतोष मोड में वर्कशाप की दुकान है। आज दोपहर जब वह वर्क शॉप पर काम कर रहा था इस बीच रुद्रपुर से नवाबगंज की ओर जा रही एक तेज रफ्रतार सफारी कार संख्या यूके 07 डब्लू 8896 के चालक ने सामने से आ रहे डम्पर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग पर खड़े ट्रैक्टर से टक्कर मार दी और पलट गई, समीप ही खड़ा सुखविंदर सिंह कार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में सुखविंदर सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सुखविन्दर को मृत घोषित कर दिया। सुखविन्दर की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी हासिल की। बताया जाता है कि कार में एक ही परिवार के कई सदस्य मौजूद थे जिन्हे भी चोटें आयी है। मृतक सुखविन्दर अपने पीछे पत्नी व दो वर्ष के पुत्र सहित परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया।
रुद्रपुर में किसने की आत्महत्या जानने के लिए यहाँ क्लिक करेंhttps://www.uttarakhanduday.com/
घटना की सूचना मिलने पर रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल मोर्चरी पहुंचे जहां उन्होंने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।
रुद्रपुर में किसने की आत्महत्या जानने के लिए यहाँ क्लिक करेंhttps://www.uttarakhanduday.com/
घटना की सूचना मिलने पर रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल मोर्चरी पहुंचे जहां उन्होंने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।