देहरादून , 29 जून : शहीद स्मारक थानों में कारगिल शहीद नरपाल सिंह की पुण्यतिथि पर परिजनों एवं स्थानीय जनता ने हवन यज्ञ कर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई । इस अवसर पर क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। कारगिल शहीद नरपाल सिंह के परिजनों द्वारा शहीद स्मारक का पुनर्निर्माण भी कराया गया। स्थानीय क्षेत्र वासियों ने कारगिल शहीद नरपाल सिंह मनवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शहीदों के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता व्यक्त की।

कारगिल शहीद नरपाल सिंह देश की रक्षा करते हुए 29 जून 1999 को कारगिल में शहीद हो गए थे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीदों के परिजन सुरेंद्र सिंह मनवाल, श्रीमती पूरण देवी, चंद्रपाल सिंह मनवाल, धर्मपाल सिंह मनवाल, सत्यपाल सिंह मनवाल, श्रीमती ममता देवी, मुकेश रावत, श्रीमती रोशनी देवी, श्रीमती ममता रावत, श्री बलवंत सिंह मनवाल, सैन पाल सिंह मनवाल, चंदन सिंह मनवाल, देव पाल सिंह मनवाल, पदम सिंह मनवाल शामिल रहे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में थानों, रामनगर डांडा, कुड़ियाल की जनता भी उपस्थित रही और उन्होंने अपने नायक कारगिल शहीद नरपाल सिंह मनवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में आनंद सिंह पंवार, आंनद सिंह खत्री, कमल सिंह रावत, महिपाल सिंह कृषाली, गिरीश तिवारी, ललित बिष्ट, राजेंद्र मनवाल, प्रवीण उनियाल, रजनीश कुकरेती, विद्या दत्त तिवारी, श्याम सिंह राठौर, भगत सिंह, प्रमोद कोठारी, अशोक तिवारी, कुड़ियाल ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान महेश कुकरेती, अनिल तीर्थवाल, दीवान सिंह रावत, श्रीमती मुन्नी बहुगुणा, रामनगर डांडा के ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह, जगदीश ग्रामीण, पूर्व सैनिक संगठन थानों के अध्यक्ष पदम् सिंह पंवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिंदु राजपूत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढिये …….. टिहरी के “गुरु” ने सतोपंत शिखर पर लहराया तिरंगा !