पौड़ी,31 मई : जिले के कोट ब्लॉक के कठूड गांव में ग्राम प्रधान दीपक कुमार के घर के समीप ही बाड़े में बंधी बकरियों पर गुलदार ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि घात लगाया गुलदार बकरियों को निवाला बनाने की कोशिश में था। लेकिन प्रधान की मां पीताम्बरी देवी बीच में आ गई। इस बीच गुलदार ने महिला पर ही हमला कर दिया।
मां की चीख पुकार सुन छोटा बेटा अरविंद सिंह मौके पर पहुंचा। सामने गुलदार देखकर दंग रहा गया। गुलदार ने अरविंद पर भी हमला किया। इस बीच हो हल्ला सुनकर गुलदार वहां से भाग गया। लेकिन इस हमले में पीतांबरी देवी व बेटा अरविंद सिंह घायल हो गए। गनीमत रही कि इस हमले से दोनों की जान बच गई। घायलों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी है। इस मौके पर पौड़ी रेंज के रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने घायलों का हाल जाना। उन्होंने बताया कि गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा व गश्त की जा रही है।
आखिर क्यों आक्रमक हो रहें हैं ये वन्य जीव ….. पढ़ें ये लेख
कोटब्लॉक #कठूड #ग्रामप्रधान #बकरियों #पीतांबरीदेवी #अरविंदसिंह #जिलाअस्पताल #डॉक्टरों #प्राथमिकउपचार #पौड़ी #रेंजअधिकारी #गुलदार #kotablok #kathud #gramapradhan #bakariyon #pitambaridevi #aravindasinh #jilaspatal #doktaron #prahamikupachar #paudi #renjadhikari #guladar