हरिद्वार, 5 जून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी हरिद्वार पहुंचे। कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह यहां राज्य स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं। वहीं पशुपालन/दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन/गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग/कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह बैठक विधानसभा में आयोजित की गई। मंत्री ने कहा कि सेवायोजन विभाग को आउट सोर्स एजेन्सी उत्तराखण्ड के रूप में विकसित किया जाएगा। सेवायोजन विभाग के पास 23 कार्यालय तथा लगभग 8.5 लाख लोग पंजीकृत हैं। उन्होंने सेवायोजन, कार्मिक एवं वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आउट सोर्स एजेंसी बनाने के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की और प्रस्ताव बनाये के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा आउट सोर्स एजेंसी का प्रस्ताव तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।
पहाड़ के रवींद्रनाथ टैगोर कहे जाने वाले शेरदा, अतुलनीय काव्य प्रतिभा के धनी थे, वो एक मार्मिक कवि थे। जो अपनी हास्य कविताओं द्वारा पहाड़ और वहाँ के जन मानस के मर्म उकेरता था.. आज कुमाऊंनी कविता के मशहूर कवि स्वर्गीय शेर सिंह बिष्ट ‘अनपढ़’ की पुण्यतिथि पर विशेष ….
#Finance Department #Out Source Agency #Dev Sanskriti University #Haridwar #Pushkar Singh Dhami #Dharmanagari #Animal Husbandry #Milk Development #Fisheries #Sugarcane Development #Sugar Industry #Saurabh Bahuguna #Skill Development and Employment Department