नवनिर्माण सेना की बैठक में मंचासीन पदाधिकारी। 
देहरादून, उत्तराखण्ड नवनिर्माण सेना ने आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से राज्य आंदोलनकारी और विचारक डाॅं शक्तिशैल कपरवाण को संगठन का अध्यक्ष बनाया है। साथ ही राजेश चमोली विकास गौड व सुनील कुमार का संघटन के महासचिव का दायित्व सौंपा गया है। मीडीय प्रबंधन की जिम्मेदारी विजेंन्द्र रावत को दी गई है आयोजित बैठक में सेना के नये संगठन अध्यक्ष शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि उत्तराखण्ड गठन के बाद यहां सत्ता में आई सरकारों ने राजनीतिक रोटियां सेकने का काम किया है। जिससे पूरे प्रदेश में समस्याओं का अंबार लग गया है उन्होने कहा कि राजनेतिक दल उत्तराखंण्ड में मात्र सत्ता का सुख भोग रहे है। जनहितों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है उन्होने कहा कि संगठन जनहित के आठ बडे मुद्दों पर यहां आने वाली सरकारों को घेरने का काम करेगा।
  कौन उठा रहा है गलत तरीकों से सरकारी योजनाओं/नौकरियों का लाभ जानने के लिए क्लिक करें 
 नवनिर्माण सेना ने आम आदमी के हितो की सुरक्षा को अपना लक्ष्य माना है। उन्होने कहा कि यदि आगे भी जनहितोे अनदेखी की गई तो उनका संगठन सडकों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा।