देहरादून, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे और लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भाजपा के दिग्गज 23 जनवरी को मंथन करेंगे। भाजपा प्रांतीय अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में बलवीर रोड स्थित कार्यालय में दो बैठकें होने जा रही है। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह के दो फरवरी को देहरादून में टिहरी और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों के त्रिशक्ति सम्मेलन के तैयारियों के बाबत बुलाई गई है।
इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी संबोधित करेंगे। इस बैठक में टिहरी और हरिद्वार के सांसदों के साथ ही विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, महामंत्री, जिला प्रभारी, लोकसभा विस्तारक, विधानसभा विस्तारक, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे। प्रांतीय महामंत्री नरेश बंसल को इस बैठक में शामिल होने वाले सभीपदाधिकारियों को न्योता देने का जिम्मा दिया है। भाजपा के प्रांतीय मीडिया प्रमुख डा. देवेंद्र भसीन ने बताया कि इसी दिन अपराह्न लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक होगी। इसमें हाईकमान से आए नेताओं के साथ ही लोकसभा चुनाव संचालन समिति के सदस्य, लोक सभा प्रभारी, संयोजक, विस्तारक, जिलाध्यक्षों और मोर्चा अध्यक्षों की भागीदारी होगी।
प्रदेश में लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर प्रांतीय संगठन ने जो बिंदु दिए थे, हाईकमान उनकी समीक्षा करेगा। जहां सुधार की जरूरत होगी, उसमें हाईकमान का मार्गदर्शन भी लिया जाएगा। भाजपा की लोकसभा चुनाव तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।