देहरादून, 20 फरवरी: उत्तराखंड में जारी सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर चंपावत से है। सूत्रों के मुताबिक चंपावत से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए अपना इस्तीफा भाजपा संगठन को सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार अब इस बारे में विमर्श कर केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके साथ ही अब यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री धामी चम्पावत से ही उपचुनाव लड़ेंगे। जल्द ही पार्टी पदाधिकारी इस्तीफा को सार्वजनिक कर सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी की मुलाकात हुई है और जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर कैलाश गहतोड़ी विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंप देंगे। संभवतः 24 तारीख को राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष प्रदेश के सभी सांसदों और राज्यसभा सदस्य और विधान सभा सदस्य के साथ अहम बैठक कर आगे की चुनाव रणनीति तैयार करेंगे।
गौरतलब है कि चम्पावत की जिला इकाई की ओर से भी मुख्यमंत्री को चम्पावत से उपचुनाव लड़ाने का प्रस्ताव प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया है। फ़िलहाल गहतोड़ी विधायक गहतोड़ी ने भी अपना त्यागपत्र प्रदेश संगठन को ही भेजा है।विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंपने के बाद ही वह सीट आधिकारिक तौर पर ख़ाली मानी जा सकेगी। गहतोड़ी ने कहा कि वह गुरुवार को विधानसभा भवन पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफ़ा देंगे जिसके बाद विधानसभा में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगें। इससे पहले गहतोड़ी मंगलवार रात को देहरादून पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम धामी से मुलाकात करने के बाद पार्टी के महामंत्री संगठन अजेय कुमार को भी औपचारिक रूप से अपने इस्तीफे की सूचना दी।
#Uttarakhand #Champawat #Kailash Gahatodi #by_election #Pushkar Singh Dhami #General_Secretary_Organization #Ajay Kumar #BJP_Organization