-उत्तरी हरिद्वार के भाजपा पार्षदों ने बैठक कर क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान को निगम बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की
हरिद्वार, नगर निगम चुनाव के दो माह बीतने के पश्चात भी हरिद्वार मेयर द्वारा नगर निगम की बैठक न बुलाने से आक्रोशित उत्तरी हरिद्वार के भाजपा पार्षदों ने वरिष्ठ पार्षद अनिल मिश्रा के रानी गली स्थित कार्यालय पर बैठक आयोजित कर मेयर से शीघ्र बोर्ड की बैठक आहूत करने की मांग की। 
इस अवसर पर पार्षद उन्होंने ने कहा कि नगर की जनता ने विकास कार्योंं को गति देने व जन समस्याओं के निदान हेतु बड़े विश्वास से निगम चुनाव में अपने जनप्रतिनिधियों को चुना था। शहर की समस्याओं पर बोर्ड की बैठक बुलाकर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श कर उनका निदान निकालने के स्थान पर मेयर कांग्रेसी नेताओं की कठपुतली बनकर रह गयी हैं। मेयर शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के स्थान पर अधिकारियों के असहयोग की बात कर राजनीतिक नौंटकी में जुटी हैं। उन्हें यदि शहर की सफाई व्यवस्था की चिंता है तो नगर निगम की बैठक बुलाकर जनहित के प्रस्ताव पारित करते हुए अधिकारियों को निर्देश देने चाहिए। वही पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शहर की व्यवस्था संभालने के स्थान पर मेयर बार-बार कभी अपने खर्चे से तो कभी चंदा मांगकर सफाई कराने की बात कह रही हैं। इससे उनकी राजनीतिक व प्रशासनिक क्षमता प्रदर्शित होती है। चंदा मांगकर शहर में अनेक संस्थाएं सामाजिक कार्य कर रही हैं। जन प्रतिनिधियों को जनता चंदा मांगने के लिए नहीं अपितु शहर की समस्याओं के निदान हेतु अपना प्रतिनिधि चुनती है। वरिष्ठ पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा कि शहर की सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम की है। अपनी जिम्मेदारी संभालने के स्थान पर मेयर बयानबाजी कर सफाई कर्मचारियों व अधिकारियों के सिर अपनी कमजोरी का ठिकरा फोड़रही हैं जिसे हरिद्वार की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। मेयर को सफाई व्यवस्था में कमी महसूस हो रही है। तो वह नगर निगम की बैठक बुलाकर व्यवस्था को सुचारू क्यों नहीं कर रही हैं। 
पार्षद विनित जौली व सुनीता शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्षद दल में सामंजस्य न होने के चलते कार्यकारिणी व विकास समिति के चुनाव में अपनी संभावित पराजय को भांपकर मेयर नगर निगम की बैठक बुलाने से भाग रही हैं। कांग्रेस की फूट व अपनी अक्षमता को दूर करने के स्थान पर वह अधिकारियों पर दोषारोपण कर रही हैं। नगर निगम की बिगड़ती स्थिति के दृष्टिगत शीघ्र ही भाजपा के समस्त पार्षद नगर विकास मंत्री मदन कौशिक व गढ़वाल मण्डल के कमिश्नर से भेंटकर नगर निगम की स्थिति से अवगत कराते हुए बोर्ड बैठक बुलाने की मांग करेंगे।