देहरादून, 21 मार्च : उत्तराखंड के नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को संपन्न हो गया है। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने विधायकों को शपथ दिलाई। इस दौरान विधानसभा में अजीब नजारे भी दिखे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक ने सदन की गरिमा का पालन नहीं किया। मदन कौशिक जब शपथ लेने जा रहे थे तो उन्होंने प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत की पीठ पर हाथ मारा।
ये देखकर बंशीधर भगत ने मदन कौशिक को तुरंत डांट लगाई। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने मदन कौशिक से कहा कि गरिमा का ध्यान रखो। प्रोटेम स्पीकर के ये कहने पर मदन कौशिक भी कुछ कहते सुने गए। लेकिन उन्होंने क्या कहा ये साफ सुनाई नहीं दिया। मदन कौशिक उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष हैं। वो लगातार पांचवीं बार हरिद्वार से विधायक बने हैं। इस बार उन्होंने कड़े मुकाबले में कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी को हराया है। हालांकि चुनाव परिणाम आने से पहले हरिद्वार जिले की कई सीटों से बीजेपी के प्रत्याशियों ने मदन कौशिक पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। वहीं सबरत करीम अंसारी ठीक से शपथ ही नहीं ले पाए। वो शपथ लेते समय कई बार लड़खड़ाए। निर्वहन को वो निर्वाचन बोल गए तो प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने उन्हें दोबारा शपथ दिलाई। हालांकि दूसरी बार भी वो शपथ ठीक से नहीं ले पाए। सरबत करीम अंसारी ये कहते हुए सुने गए कि कागज कटा हुआ है। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने अंसारी को खुद बोलकर शपथ दिलाई।
uttarakhand #newly_elected_legislators #oath_ceremony #speaker #banshidhar_bhagat #madan_kaushik #Sabrat_Karim_Ansari