देहरादून, 13 फ़रवरी: राजपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला रोचक हो चला है। यहां मौजूदा विधायक खजान दास और पूर्व विधायक राजकुमार के बीच सीधी टक्कर है खजान दास के सामने सीट बचाने की चुनौती है तो राजकुमार की राह भी आसान नहीं है।
14 फरवरी को मतदान होने जा रहा है हर किसी की नजर राजपुर रोड पर लगी हुई है खास बात यह है कि इस सीट पर स्मार्ट सिटी भी बन रही है और स्मार्ट सिटी को लेकर जिस तरह के दावे किए जा रहे हैं वह जमीन पर अभी वैसे नजर नहीं आ रही है। इसलिए इस चुनौती से खजान दास पूरे चुनाव के दौरान जूझते रहे। पिछले 5 सालों से क्षेत्र में उनकी गैरहाजरी, कोरोना काल में घर में बैठने, जैसे तीखे सवालों का सामना अपने प्रचार के दौरान करना पड़ा है।
लोगों में स्मार्ट सिटी के अभी के हालात को लेकर नाराजगी है। इधर राजकुमार स्मार्ट सिटी के मुद्दे पर लगातार सरकार, भाजपा और खजान दास को घेरते आ रहे हैं, वह तो कांग्रेस सरकार बनने पर इसकी जांच का एलान कर चुके है। कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार अपनी चुनावी जीत के लिए इस मुद्दे को जितनी प्रमुखता से उठा रहे हैं उतनी ही शिद्दत से उनका फोकस बस्तियों के वोट पर भी है।