देहरादून 23 जनवरी : टिकटों के ऐलान से पहले कहा जा रहा था कि कांग्रेस एक परिवार एक व्यक्ति का फॉर्मूला अपनाएगी, लेकिन कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के बाद ये महज हवाई किला साबित हुआ। पूर्व मंत्री यशपाल आर्य को जहां उधम सिंह नगर की बाजपुर सीट से कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है,तो वहीं उनके बेटे संजीव आर्य को नैनीताल से टिकट दिया गया है। ऐसे में एक ही परिवार से दो टिकट देकर कांग्रेस ने अपना संभावित फॉर्मूला तोड़ दिया है।
ऐसे में हरिद्वार ग्रामीण सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत के टिकट की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। साथ ही हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं के चुनाव लड़ने को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब तो कांग्रेस की दूसरी लिस्ट ही इन सब कयासों पर विराम लगा सकती है ।