सांसद टिहरी माला राज्य लक्ष्मी शाह का स्वागत करते हुए। |
देहरादून, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में एच.एल. भारज , अधिशासी निदेशक, टीएचडीसीआईएल एवं सांसद टिहरी, माला राज्य लक्ष्मी शाह के मध्य टिहरी बांध क्षेत्र में विस्तृत चर्चा की गयी। भारज द्वारा सांसद को अवगत कराया गया कि आज तक टीएचडीसी द्वारा बांध प्रभावित क्षेत्र एवं टिहरी गढ़वाल के दूरस्थ ग्रामों में निवासरत ग्रामीणों हेतु कुल बजट 152 करोड़ का लगभग 90 प्रतिशत व्यय किया गया है।
भारज ने टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डी.वी. सिंह का संदेश देते हुए सांसद को अवगत कराया कि निगम अपने सीमित कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व निधि के बावजूद कॉरपोरेशन के व्यवसाय परिचालन क्षेत्र स्थित हितधारकों के हितों को सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध है। इसके लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार के विभागों व संस्थाओं-जैसे उद्यान विभाग, कृषि विभाग, अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान, ऋषिकेश, नाबार्ड, रोटरी इंटरनेशनल आदि के साथ उनकी योजनाओं को सम्मलित करते हुए संयुक्त परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इससे अधिक से अधिक हितधारकों के कल्याण हेतु विस्तृत एवं सार्थक प्रयास किया जा रहा है।