पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारी 10% क्षैतिज आरक्षण बहाल करने की माँग को लेकर शहीद स्मारक पर उपवास पर बैठे। कल आंदोलनकारी शहीद स्मारक पर उपवास करेंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे । राज्य आंदोलनकारी क्रान्ति कुकरेती ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने 24 तारीख की कैबिनेट में आरक्षण बहाली के लिए नई नियमावली मंजूर करने का आश्वासन दिया था मगर किया नहीं, उनकी इस वादाखिलाफ़ी से हम आहत हैं और अब जब तक नियमावली नहीं बन जाती हम घर वापस नहीं जायेंगे।

आज उपवास पर क्रान्ति कुकरेती के साथ गणेश शाह और सूर्यकांत बमराडा बैठे तथा उनके समर्थन में श्रीमती निर्मला बिष्ट,श्रीमती मुन्नी खण्डूरी, आनन्द सिंह, रेखा शर्मा, सुरेश नेगी , सुरेश कुमार, सुनील भंडारी रामपाल, विपुल नौटियाल, गणेश डंगवाल,पुष्पा बहुगुणा, विक्रम भंडारी, गम्भीर मेवाड़ ,वेद प्रकाश शर्मा, नवनीत गुसाईं, अम्बुज शर्मा, डी.एस.गुसाईं समेत अनेकों साथी बैठे ।

कल सुबह (आज ) 11:30 बजे डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविन्द्र जुगरान (पूर्व अध्यक्ष सम्मान परिषद् ),वीरेन्द्र पोखरियाल (अध्यक्ष सहकारी बाजार),विजय प्रताप मल्ल (रायपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिला सचिव क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखण्ड), पूर्व डिप्टी मेयर अजीत रावत, महिपाल शाह, आशीष उनियाल आदि भी अपने समर्थकों के साथ क्रांति कुकरेती को समर्थन देने पहुंचेंगे उसके बाद वहीँ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी ।

https://jansamvadonline.com/uttarakhand/uttarakhand-aandolankari-will-commit-mass-self-immolation-on-january-01/