देहरादून, महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर एनएसयूआई से जुड़े छात्र छात्राओं ने अहिंसा मार्च निकाला गया। इस अवसर पर वक्तताओ ने गांधी जी के बताए रास्ते पर चलकर का उनके आदर्शों को जीवन मे उतारने का आह्वान किया। साथ ही इस मौके पर संगठन की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें विजेता छात्र छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। बुधवार को एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में एनएसयूआई से जुड़े छात्र छात्राएं कांग्रेस भवन में एकत्र हुए। यहाँ पर गांधी जी की मूर्ति पर माल्यर्पण कर घन्टाघर तक रैली के रूप में अहिंसा मार्च निकाला। इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी , जिला प्रभारी डिम्पल शैली, निकेंद्र नेगी, सत्यम कालरा, अक्षत भट्ट, प्रियंका बाल्मीकि, उदित थपलियाल, नरेंद्र सिंह, राजेश भट्ट, पंकज नेगी, कोमल, प्रियल ध्यानी, मिताली रावत, सोनी बिष्ट, आकाश बिष्ट, कृतिका रावत, शिवानी थापा, अंकिता नौटियाल, नीतीश आदि छात्र थे।