देहरादून , 20-नवम्बर: डी0 बीoएसo कॉलेज की शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद द्वारा राज्य आन्दोलनकारी ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व राज्य मन्त्री रवीन्द्र जुगरान को सम्मानित किया गया।
परिषद के अध्यक्ष अर्जुन यादव व सचिव गौरव खंडूड़ी ने सम्मान समारोह के अवसर पर आये लोगों को अवगत कराया कि किस प्रकार सरकार ने षडयंत्र के तहत गढ़वाल के सभी महाविद्यालयों को केन्द्रीय विश्वविधालय से हटाकर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्धता लेने का फरमान जारी कर दिया था परन्तु हमारे वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवीन्द्र जुगरान द्वारा छात्र-हित में सरकार के इस तानाशाही फैसले के ख़िलाफ़ न्यायालय पहुँच गए और अपने तर्कों के माध्यम से साबित किया कि यह हमारा मौलिक अधिकार है कि हम किस विश्वविध्यालय के साथ रह कर पढ़ना चाहते हैं । किसी भी सरकार को यह हक़ नहीं है कि वह सरकारी आदेश के माध्यम से यह तय करे कि कौन सा विश्वविध्यालय कहाँ से संबद्ध रहेगा और परिणाम सभी के सामने है, अब सभी महाविद्यालय पूर्व की भांति हेमवती नन्दन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय से ही संबद्ध रहेंगे।

कर्मचारी परिषद के विनय कुमार व पूर्व यशवीर सिंह ने कहा कि आज उत्तराखंड को जरुरत है कि रविन्द्र जुगरान जैसे लोगों को विधानसभा में पहुचायें जिससे समूचा उत्तराखण्ड उनकी उर्जा व विचारों से लाभान्वित हो सके । उन्होंने कहा आज विकास के साथ चल रहे भ्रस्टाचार को अलग करना बेहद जरुरी हो गया है जिसके लिए जुगरान से बेहतर कोई नहीं हो सकता ।

राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष व डी बी एस महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व पूर्व पार्षद वीरेन्द्र रावत (बीरी) ने कहा कि रवीन्द्र जुगरान ने छात्र जीवन से लेकर राज्य आन्दोलन तक हमेशा हमें उनके नेतृत्व में चलने का मौका मिला। आज भी हमारे बड़े भाई अपने हक़- हकूकों की लड़ाई बड़ी शिद्दत से लड़ रहे है। कार्यक्रम का संचालन बी.के.प्रसाद द्वारा किया गया जबकि अर्जुन यादव व गौरव खंडूड़ी द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प-गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट किये गए ।
आज सम्मान समारोह में मुख्यरूप से रवीन्द्र जुगरान, बीo केo प्रसाद ,अध्यक्ष अर्जुन यादव व सचिव गौरव खंडूड़ी, विनय कुमार, बीo एसo पंवार ,संरक्षक राजन जी यशवीर सिंह, सर्वेश कुमार , राम सिंह , कोषाध्यक्ष जगदीश ,वीरेन्द्र रावत,जगमोहन सिंह नेगी, बीo केo शुक्ला आशीष बिष्ट, प्रदीप कुकरेती, विनय कुखशाल, विकास कुमार, योगेश कुमार, चेतन शर्मा के साथ ही अन्य स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।

https://jansamvadonline.com/sridev-suman-university-investigation-started-against-assistant-controller-of-examinations/in-context/admin/