देहरादून , 19 नवम्बर : कांग्रेस ने उत्तराखंड और मणिपुर में चुनाव की गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की है। उत्तराखंड में स्क्रीनिंग कमेटी में अध्यक्ष समेत 3 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है।
इसके अलावा कांग्रेस ने अधिकारिक तौर पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह तथा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत को भी स्थान दिया गया है अब स्क्रीनिंग कमेटी के पास जो भी नाम भेजे जाएंगे वह उन नामों की छानबीन करेगी और नामो के बारे में पूरी जानकारी हाईकमान को देगी इसके बाद फाइनल नाम एआईसीसी की ओर से जारी किए जाएंगे।
राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी इस सूची में अविनाश पांडे को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि डॉ अजय कुमार और वीरेंद्र सिंह राठौर को सदस्य बनाया गया है।
कांग्रेस की ओर से स्क्रीनिंग कमेटी बनाए जाने के बाद अब जल्द ही नामों गहन मंथन किया जाएगा जिसके बाद जीतने की क्षमता रखने वाले उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा।