रुद्रप्रयाग, लम्बे इंतजार के बाद केदारनाथ में आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति को समाधि स्थल में स्थापित कर दिया गया है। अब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ पहुंचकर भव्य मूर्ति का विधि-विधान के साथ अनावरण करेंगे। इधर, केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति स्थापित होने से स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों में खुशी है।
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल केदारनाथ पुनर्निर्माण में आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल का पुनर्निर्माण भी है। 20 अक्तूबर 2017 को पीएम मोदी ने केदारनाथ में पहले चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया था। तब, उन्होंने धाम में आदिगुरु शंकराचार्य के समाधिस्थल को भव्य व दिव्य बनाने की बात कही थी। इसी के तहत केदारनाथ में नवंबर 2019 से आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य शुरू किया गया, जो अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। वहीं, अब समाधिस्थल में आदिगुरु शंकराचार्य की 35 टन वजनी मूर्ति को भी स्थापित कर दिया गया है। इस मूर्ति को अभी कपड़े से ढ़का गया है, बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ भ्रमण के दौरान विधि-विधान से मूर्ति का अनावरण करेंगे। साथ ही श्रद्धालु भी समाधिस्थल व मूर्ति के दर्शन कर सकेंगे।