देहरादून, आज दिनांक 10 अक्टूबर को जन-मुद्दों पर संघर्ष,अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करने एवं उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लक्ष्य को लेकर बेहतरीन संविधान के साथ अमित जैन के संघर्षशील नेतृत्व में क्षेत्रीय राजनैतिक दल के रूप में जनक्रांति विकास मोर्चे का गठन किया गया। जनक्रांति विकास मोर्चा ₹10 प्राथमिक सदस्यता व ₹100 सक्रिय सदस्यता के साथ आगे बढ़ते हुए अपने दल में महिलाओं, युवाओं, छात्रों, बुद्धिजीवियों पूर्व सैनिकों, व्यापारियों, दलितों अल्पसंख्यकों, किसानों, और कामगारों को उचित प्रतिनिधित्व देगा।

जनक्रांति विकास मोर्चे के कार्यकर्ता चंद्रमा की शीतलता एवं सूर्य के ओज को धारण कर शांति से क्रांति के मार्ग को अपना कर राष्ट्रप्रेम को जगाते हुए स्थानीय मुद्दों को लेकर सड़कों पर संघर्ष करेंगे एवं उत्तराखंड में अपना राजनैतिक मजबूत आधार तैयार करेंगे ।जनक्रांति विकास मोर्चा के कार्यकर्ता वीरांगना तीलू रौतेली जैसे साहस व छत्रपति शिवाजी महाराज की छापामार पद्धति का अनुसरण करते हुए भ्रष्टाचारियों, राष्ट्र-राज्य के समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देंगे।

मोर्चे का पहला प्रतिनिधि सम्मेलन 21 नवंबर को आहूत किया जायेगा जिसने लगभग 300 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जनक्रांति विकास मोर्चे के ध्वज का अनावरण होगा तथा जन मुद्दों पर मंथन के साथ-साथ देहरादून महानगर में पचास हजार की सदस्यता का लक्ष्य निर्धारित करते हुए समाज के हर वर्ग को भूमिका देकर दल के संगठन का विस्तार करेगा।

उत्तराखंड को भारत का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लक्ष्य को लेकर जनक्रांति विकास मोर्चा 5 दिसंबर को अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगा, जिसमें चीन की चुनौती,पर्वतीय आँचल में खेती, जल-जंगल जमीन की सुदृढ़ता, सहकारी समितियों की मजबूती,वेस्ट ट्रीटमेंट,विश्व स्तरीय शिक्षा एवं चिकित्सा,महिला सुरक्षा, ड्रग्स माफियाओं पर अंकुश, पर्यटन, पलायन, रोजगार, सड़कों,बिजली -पानी की दरों एवं प्रशासनिक क्षमताओं की बेहतरी सहित उत्तराखंड की प्रगति के हर विषय पर अपना पक्ष रखते हुए राज्य को श्रेष्ठ बनाने के लिए संघर्ष का बिगुल बजाकर आगाज करेगा।

उत्तराखंड विधानसभा हेतु 2022 की चुनावी जंग में जनक्रांति विकास मोर्चा राजनैतिक धर्म का पालन करते हुए वैचारिक युद्ध लड़ने के लिए चुनावी मैदान में उतरेगा। जनवरी 2022 में जनक्रांति विकास मोर्चा देहरादून में विराट सम्मेलन आयोजित कर महानगर की तमाम विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा। जनक्रांति विकास मोर्चा के तमाम कार्यकर्ताओं की सहमति से अमित जैन को अध्यक्ष, सुरेश नेगी को महामंत्री व नवनीत सेठी जी को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया।जनक्रांति विकास मोर्चा के संविधान निर्माण में समाजसेवी राजीव गुप्ता जी एवं केंद्रीय महामंत्री सुरेश नेगी जी ने मुख्य भूमिका दी ।

जनक्रांति विकास मोर्चे को क्षेत्रीय राजनीतिक दल में परिवर्तित करने के सादे समारोह में सर्वश्री अमित जैन, सुरेश नेगी, नवनीत सेठी, राजीव गुप्ता, रोहित रावत,प्रदीप कुकरेती, चंद्राकर भट्ट, विराट गुप्ता,सोमप्रकाश मैठाणी, राजेश नाथ,अमित गर्ग, राकेश दिलावरी, दिनेश कुमार,ललित मोहन,विकास अग्रवाल,अमित गुप्ता, मुकेश नवानी, परविंदर सिंह,कमल गर्ग, प्रवीन तायल,जोगिंदर कुमार, मनी आनंद, रामजीलाल, बृजमोहन डंगवाल, राकेश शर्मा, राकेश भट्ट, जगमोहन रावत,सुशील विरमानी, विपिन सक्सेना,मुकेश रघुवंशी,गोपाल जायसवाल अरुण भंडारी, राजकुमार गुप्ता, धीरेंद्र चंदेल,सरदार अमरजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, सरदार जोगिंदर सिंह,अमित विरमानी, रविंद्र प्रधान,पुनीत गुप्ता, सौरव जैन, राहुलअग्रवाल,लखन खन्ना,गौरव जोहर,मनोज गुप्ता,रामस्वरूप यादव, धर्मेंद्र कुमार,चंद्रमोहन जाटव,गोपाल सिंह,कौशल डबराल,अनिल कुमार, राजीव कुमार (राजन) श्रीमती प्रतिभा राय,कुमारी सीमा,कुतुबुद्दीन सिद्दीकी, राजेंद्र उनियाल,संजय कनौजिया, विनीत मित्तल, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता समारोह में उपस्थित रहे।