रुद्रपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। शुक्रवार रात को मोहन भागवत का रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे कार से काफिले के साथ हल्द्वानी रवाना हुए। उनकी सुरक्षा को लेकर रामपुर और उधमसिंह नगर के पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
शुक्रवार की रात 9,02 बजे संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से मोहन भागवत रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रेन से उतरने पर कार्यकर्ताओं ने भागवत का गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके आगमन से पहले सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को दूसरी जगह कर दिया गया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते रहे। यहां से भारी सुरक्षा के बीच भागवत 9,07 बजे हल्द्वानी के लिए कार से रवाना हुए।
स्वागत करने वालों में क्षेत्र प्रचारक मेरठ महेंद्र शर्मा, प्रान्त प्रचारक युद्धवीर सिंह, विभाग प्रचारक नरेंद्र, जिला व्यवस्था प्रमुख राजकुमार, संघ चालक नैनीताल डॉ. पीतांबर भट्ट, विभाग संघ चालक डॉ. राम उजागर, जिला संघ चालक उधमसिंह नगर अशोक जायसवाल, नगर कार्यवाह विजय बहादुर, बरीत सिंह, विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रुद्रपुर रामपाल सिंह, नीरज त्यागी और नीलकंठ शामिल थे। मोहन भागवत 10 अक्तूबर को परिवार प्रबोधन, धर्म जागरण, सामाजिक समरसता के विषय पर संबोधन करेंगे। इस कार्यक्रम में आरएसएस परिवार से जुड़े करीब दो हजार लोग शामिल होंगे। इसमें शामिल होने वाले लोगों का पंजीकरण एप के माध्यम से कराया गया है।