नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
पंजाब कांग्रेस में संकट के बादल एक बार फिर छाने लगे … उम्मीद की किरण रोशन होने से पहले ही बुझने लागती है बवाल हो गया है, रार है कि थमती ही नहीं। सुबह से अटकलें चल रहीं थी कि कैप्टन कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं मगर इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर हर किसी को चौंका दिया है। आज दोपहर को नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा दिया।
आपको बताते चलें कि आज शाम संभवत कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिल्ली में अमित शाह व जेपी नड्डा से मुलाकात होनी थी । इससे पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी चिट्ठी में कहा है कि “किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं। इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं।” कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद ही कांग्रेस आलाकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था। लेकिन हाल ही में जिस तरह पंजाब में कैबिनेट विस्तार हुआ, उससे नवजोत सिंह सिद्धू खुश नहीं थे।
पंजाब में नया मुख्यमंत्री बनने के बाद जिस तरह कैबिनेट तैयार हुई, उसमें नवजोत सिंह सिद्धू की नहीं चल पाई थी. यहां केंद्रीय आलाकमान ने पूरी तरह से अपनी रणनीति पर काम किया, माना जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू इसी से नाराज़ चल रहे थे।