आज भरतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओ के साथ देहरादून पुलिस प्रशासन के द्वारा धक्का मुक्की पर भड़की भाकियू (तोमर) घण्टो चला प्रदर्शन
आज दिनांक 25 सितंबर 2021 को जारी सूचना के तहत भारतीय किसान यूनियन तोमर देहरादून उत्तराखंड के जिला अध्यक्ष श्री संदीप चौहान जी के दिशा निर्देशन के अनुसार सभी भारतीय किसान यूनियन परिवार के पदाधिकारी व सभी सदस्यों ने भागीदारी करी व जारी विज्ञप्ति के अनुसार डीएम कार्यालय देहरादून की तरफ मार्च किया थाना पटेल नगर देहरादून में भारतीय किसान यूनियन (तोमर)के मोर्चे को बैरिकेडिंग के माध्यम से पुलिस प्रशासन द्वारा रोका गया लेकिन बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुलिस प्रशासन से नोकझोंक करते हुए भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने पैदल मार्च आरंभ किया वह पैदल यात्रा करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे लगभग 7 किलोमीटर की पैदल चाल के बाद सभी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा वही सड़क पर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया।
डीएम कार्यालय देहरादून में भी भारतीय किसान यूनियन तोमर को रोकने का पूर्ण प्रयास किया गया। मोर्चा संगठित होने से प्रशासन को सामने आना पड़ा व अंतता डीएम देहरादून को की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट हो ज्ञापन दिया गया जिनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया सोमवार को डीएम देहरादून से मुलाकात की जाएगी वह मंगलवार को मुख्यमंत्री से वार्तालाप की जाएगी ।
धरना प्रदर्शन में मौजूद पदाधिकारी जिला अध्यक्ष श्री संदीप चौहान युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र चौहान ,प्रदेश प्रभारी राव मुनव्वर ,प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बिरेंदर सिंह महासचिव ,श्यामलाल चौधरी , जिला अध्यक्ष हरिद्वार विकेश बालियान व प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद अली,जिला महासचिव संदीप थपलियाल ,जिला युवा अध्यक्ष सुनील कुनियाल,ब्लॉक अध्यक्ष सोनू कश्यप ,सचिव अवधेश ,निखिल चौधरी ,महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू देवी ,वरिष्ठ कार्यकर्ता अंकित सैनी व सभी भारतीय किसान यूनियन तोमर के सदस्य मौजूद रहे।