देहरादून, 11-सितम्बर 2021 को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के आवाहन पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सुबह 11-30 बजे गाँधी पार्क के मुख्य द्वार पर धरना प्रारम्भ किया।
दोपहर 2 बजे तक चले धरने में सभी आन्दोलनकारियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि 1/2 सितम्बर में खटीमा/मसूरी क़ी शहादत पर श्रद्धांजली अर्पित करते हुए माननीय मुख्यमन्त्री द्वारा जिन बिन्दुओ पर घोषणा क़ी गई थी अभी तक उन मागों पर अभी तक शासनादेश लागू न होने से वह अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं . उर्मिला शर्मा व शकुन्तला रावत ने कहा कि आखिर सरकार शहीदों व राज्य आन्दोलनकारियों को कब तक गुमराह करने का काम करती रहेगी मुख्यमन्त्री को तो स्वयं एक कदम आगे बढ़कर सम्मान परिषद का गठन व चिन्हीकरण हेतु जिला स्तरीय कमेटी का गठन करवाने के साथ एक समान पेंशन 10% क्षैतिज आरक्षण का अध्यादेश लागू करवाना चाहिये। कार्यक्रम अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी व संचालन पूरण सिंह लिंगवाल द्वारा किया गया।


धरने के अन्त में सभी लोगों ने जयदीप सकलानी के साथ मिलकर जनगीत- लड़ना हैं भाई ये तो लम्बी लड़ाई है…. गाकर ऊर्जा प्रदान क़ी, साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 17,18,19 सितम्बर को देहरादून में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है जिसमें इनमे से किसी एक दिन सिल्वर-सिटी ( राजपुर रोड,आर.टी.ओ. ऑफिस के बगल) में 2 अक्तूबर 1994 को रामपुर तिराहे काण्ड पर बनी दादा जयदेव भट्टाचार्य द्वारा निर्देशित 30 मिनट की शार्ट फिल्म रक्तरंजित भी दिखाई जायेगी, जो कि पूरी तरह निशुल्क है। उन्होंने सभी साथियों से गुजारिश करी कि अधिक से अधिक संख्या में वहां पहुँच कर फिल्म देखें।


धरने में जगमोहन सिंह नेगी,प्रदीप कुकरेती, विक्रम भण्डारी, डी एस गुंसाई , रुकम पोखरियाल, पूरण सिंह लिंगवाल, रामलाल खंडूड़ी, जयदीप सकलानी, अम्बुज शर्मा, सुरेश नेगी, विकास रावत, हरजिंदर सिंह, प्रेम सिंह नेगी, विनोद असवाल, गम्भीर मेवाड़ ,जबर सिंह पावेल, सुरेश कुमार, सुदेश, अनुराग भट्ट ,सुशील विरमानी, राजेश पान्थरी, मोहन सिंह खत्री, दिवाकर उनियाल, अतुल भट्ट, नरेन्द्र नौटियाल, ब्रजेश सिलोड़ी, पुरुषोत्तम सेमवाल, विशम्भर दत्त बोन्ठियाल, जबर सिंह पावेल, लोक बहादुर थापा, सुमित डंगवाल, लक्ष्मी बिष्ट,उमा दत्त जुगरान, दिनेश बिष्ट, नरेन्द्र बिष्ट, सुमन भण्डारी, ललित कुकरेती, अमित तिवारी, पुष्पलता सिल्माणा, सुलोचना भट्ट, राधा तिवारी, उर्मिला शर्मा, पुष्पा बहुगुणा, गीता नेगी, सुमन काला, लक्ष्मी बिष्ट, सरोज रावत, देवेश्वरी रावत, शकुन्तला रावत, बीना बहुगुणा, सुलोचना गुंसाई, सुशीला अमोली, हेमलता, विशेस्वरी रावत, पुष्पा खत्री, दरबान सिंह भण्डारी, निर्मला बर्थवाल, मनोरमा कोट्नाला, सरला नेगी, महेश्वरी कंडारी, मंजू भट्ट आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के सलाहकार विक्रम भंडारी, ऋषिकेश द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 12 सितंबर को 11:00 बजे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच व उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति की आपातकालीन बैठक गोपाल कुटी ऋषिकेश में होगीजिसमे सभी अन्दोलान्करियों उपस्थिति प्रार्थनीय है !