भाजपा सरकार युवाओं को दे रही है धोखा
नियुक्ति की मांग को लेकर छह अगस्त से शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे डायट डीएलएड प्रशिक्षितों ने गुरुवार को जूते चप्पल और थाली लेकर नंगे पैर सचिवालय कूच किया। जिन्हें पुलिस ने सचिवालय से पहले ही बेरिकेडिंग लगाकर रोक लिया गया। जहां पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। आखिर धामी बोलते कुछ और करते कुछ और ही क्या युवाओं को धोख देने का यही तरीका है।
देहरादून । परेड ग्राउंड से शुरू हुए सचिवालय कूच को रोकने पर प्रशिक्षित बैरिकेडिंग के सामने धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में प्रशिक्षितों के प्रतिनिधिमंडल को सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सीओ शेखर सुयाल, जूही मनराल वार्ता के लिए सचिवालय ले गए।डायट डीएलएड संघ के प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने कहा कि 519 डीएलएड प्रशिक्षित सरकार की उदासीनता और अन्य संघ द्वारा दायर किये कोर्ट केस में बेवजह पिस रहे हैं। ऐसे में मजबूर होकर हमें हाथों में थाली, जूते लेकर नंगे पैर चलने को मजबूर होना पड़ा। मांगों का जल्द निस्तारण नहीं होता है तो धरना, रैली, डिप्लोमा वापसी, मंत्री घेराव जैसे कदम उठाते रहेंगे।