श्रीनगर गढ़वाल, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियंत्रक और छात्रों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। इस दौरान छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक पर छात्रों के साथ सही व्यवहार न करने का आरोप भी लगाया। छात्रों ने कहा कि वह परीक्षा परिणाम न खुलने पर परीक्षा नियंत्रक से मिलने गए थे। लेकिन उनके साथ गलत रवैया अपनाया गया। शिकायत को लेकर कुलसचिव कार्यालय में पहुंचे छात्रों ने इस मामले में कार्यवाही की मांग की। बुधवार को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में परीक्षा नियंत्रक के साथ हुए मामले को लेकर छात्र कुलसचिव डा. अजय खंडूड़ी से शिकायत करने व छात्रों की समस्या को लेकर पहुंचे। इस दौरान कुलसचिव कार्यालय में परीक्षा नियंत्रक भी पहुंच गए। छात्रों ने आरोप लगाया कि वह बीटेक के बैक परीक्षा परिणाम खोले जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन परीक्षा नियंत्रक ने समस्या समाधान के बजाय उनके साथ गलत रवैया अपनाया। गुस्साए छात्रों की इसी बात को लेकर कुलसचिव कार्यालय में भी परीक्षा नियंत्रक के साथ तीखी बहस हो गई। गढ़वाल विवि के निवर्तमान छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने कहा कि छात्रों की समस्या को सुलझाने के बजाय उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा। इस मामले में छात्र कुणाल बिष्ट ने कुलपति से भी लिखित शिकायत की। जिसमें उन्होंने दो दिन के अंदर कार्यवाही न होने पर छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। आक्रोश जताने वालों में कैवल्य जखमोला,रजत रावत, आयुष कंडारी, आदित्य भंडारी आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर कुलसचिव कार्यालय में हुए पूरे घटनाक्रम को छात्रों की ओर से फेसबुक पर लाइव भी दिखाया गया। जिसमें परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरूण रावत छात्रों के आरोपों को खारिज करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
चौरास परीक्षा केंद्र का लिया जायजा :- संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की परीक्षाओं को लेकर गढ़वाल विवि के चैरास परिसर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बुधवार को यूपीएससी, प्रशासन एवं विवि के अधिकारियों ने चैरास परिसर परीक्षा केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान यूपीएससी के अधिकारियों ने एक-एक कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं को परखा। इससे पूर्व मंगलवार को यूपीएससी के अधिकारियों ने परीक्षा के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की। ज्ञात हो कि श्रीनगर में पहली बार यूपीएससी परीक्षा का केंद्र बनाया जा रहा है। जिसके लिए यूपीएससी व प्रशासन की टीम मुस्तैदी से व्यवस्थाओं को बनाने के लिए जुटी हुई है। इस मौके पर यूपीएससी के अंडर सेक्रेटरी संजीव थपलियाल तथा अंडर सेक्रेटरी आरएस बिष्ट, उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट, प्रो. एमएम सेमवाल, प्रो. राजपाल सिंह नेगी, डा.विजय सिंह बिष्ट, प्रो.विनोद चंद्र शर्मा, इं. देवकृष्ण नौटियाल, नरेश चंद्र खंडूड़ी, सुरक्षा अधिकार हेम जोशी आदि मौ जूद रहे।
एआर अरविंद कुमार नोडल अधिकारी नियुक्त :- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि से पास आउट व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को उपाधि, माइग्रेशन प्रमाण पत्र आदि समय पर उपलब्ध करवाने के लिए सहायक कुलसचिव अरविंद कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संदर्भ में कुलसचिव डा.अजय खंडूड़ी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उपाधि मुद्रण, माइग्रेशन व गोपनीय अनुभाग ऐसे आवेदकों को प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार के नियंत्रणाधीन कार्यों का संपादन करेंगे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी विवि की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।