उत्तरकाशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी पहुंच कर आपदा प्रभावित क्षेत्र ग्राम माण्डो का किया स्थलीय निरीक्षण किया। आपदा प्रभावितों का हाल जान कर ग्रामीणों की मांग पर उन्होने डीएम को माण्डो गांव के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये । जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी हैं साथ आपदा में मृतकों के परिजनों से मिले । उन्होने भी मृतक परिजनों को दी सान्त्वना देते हुए कहा कि राज्य सरकार से हर सम्भव सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री सहित भाजपा नेताओं का हुआ विरोध।।


आपदा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने उत्तरकाशी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी के विरोध में तिलोथ, माँडों ओर निरकोट के ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर नारे लगाए। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि मानो यह भाजपा का स्पेशल पार्टी दौरा था। इस प्रकार की पद्धति से नाराज महिलाओं और नौजवान पीड़ितों ने भाजपा भाजपा विरोधी नारे लगाए। दरअसल ग्रामीणों के स्थानीय ओर आपदा प्रभावितों को लेकर कुछ मामले थे जिसे लेकर ग्रामीण सीएम से वार्ता करना चाह रहे थे लेकिन सीएम सीधे कंकराडी की तरफ चले गये काफी इंतजार के बाद वापसी के दौरान भी इनसे सार्थक वार्ता नहीं हो पायी, जिससे नाराज ग्रामीणों ने कहा 2022 मे बीजेपी वोट मांगने आयी तो इन्हें गांव मे घुसने नहीं देंगे।।

इससे पूर्व आज उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित गांव माण्डो और कंकराङी का स्थलीय निरीक्षण, प्रभावित ग्रामीणों से करेंगे मुलाकात हेतु सीएम 11.30 बजे हेलीकाप्टर से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुए।