देहरादून – लेखा परीक्षा अधिकारी संवर्ग में खाली एक दर्जन पदों पर पदोन्नति नहीं होने से अधिकारी बेहद नाराज़ हैं । दिसम्बर 21मे रिटायर होने जा रहे सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पाण्डे ने लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति हेतु समय सीमा तय नहीं होने पर 16 जुलाई से आमरण अनशन करने का ऐलान किया है । उत्तराखंड लेखा परीक्षा सेवा संघ ने श्री पाण्डे की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए इस मामले में निदेशालय के उपेक्षापूर्ण रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है ।
तीन माह से पदोन्नति हेतु समयसीमा तय किये जाने की गुहार करते आ रहे एक अधिकारी ने आडिट निदेशालय के स्तर से प्रत्युत्तर की प्रत्याशा में अब तक वैक्सीन का टीका नहीं लगाया है । अगले छ:माह में रिटायर होने जा रहे सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पाण्डे ने विभाग के संवेदनहीन व तानाशाहीपूर्ण रवैये से नाराज़ होकर अब एक पखवाड़े के भीतर प्रत्युत्तर नहीं मिलने पर 16 जुलाई से अल्मोड़ा स्थित आडिट कार्यालय परिसर में आमरण अनशन में बैठने का नोटिस दे दिया है ।
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर अल्मोड़ा में तैनात रमेश चंद्र पाण्डे ने 6 अप्रैल को निदेशक आडिट को पत्र भेजकर लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति हेतु समयसीमा तय कर सूचित करने का आग्रह किया था । 11मई को पहला अनुस्मारक भेजते हुए उनके द्वारा कहा गया कि बेवजह रोकी गई पदोन्नति से वे तनाव में हैं और प्रत्युत्तर मिलने के बाद सहज होकर ही वैक्सीन का टीका लगायेगें । इसके बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर श्री पाण्डे का धैर्य जवाब दे गया । एक जुलाई को भेजें द्वितीय अनुस्मारक में उन्होंने कहा है कि मौजूदा हालात में चाहते हुए भी उन्होंने अभी तक वैक्सीन का टीका नहीं लगाया है जिससे परिवार भी तनाव में है । श्री पाण्डे ने कहा है कि इस तनाव से मुक्त होने के लिए ही उन्होंने प्रत्युत्तर नहीं मिलने की दशा में आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है । श्री पाण्डे जो लेखा परीक्षा अधिकारी सेवा संघ के अध्यक्ष भी हैं, ने अपने उक्त पत्रों में आरोप लगाया है कि विभाग द्वारा पदोन्नति हेतु बने कायदे कानूनों को ताक में रख दिए जाने से वे पदोन्नति से वंचित हैं । उन्होंने कहा है कि पूर्व में रिक्त पदों पर पदोन्नति की आस लगाए दर्जनों कार्मिक जैसे वगैर पदोन्नति के रिटायर हो गये वैसे ही उनकी पदोन्नति की आस पर भी तुषारापात न हो इसीलिए वे जानना चाहते हैं कि आखिर ये पदोन्नति कब तक होगी ?
संघ के महासचिव देवेन्द्र सिंह चौहान ने निदेशक आडिट को पत्र भेजकर लम्बे समय सेअधिकारी संवर्ग में खाली पदों के सापेक्ष पात्र अधिकारियों को पदोन्नत करने की मांग की है । संघ ने निदेशालय से संयुक्त निदेशक के 02, उप निदेशक के 06 और लेखा परीक्षा अधिकारी के 04 पदों पर पदोन्नति हेतु शासन को प्रस्ताव भेजकर समय-सीमा तय कराने का अनुरोध किया है ।
महासचिव श्री चौहान ने निदेशक से इस मामले में टकराव पूर्ण स्थिति आने से पूर्व सौहार्दपूर्ण संवाद के जरिए समाधान निकालने का आग्रह किया है ।
गौरतलब है कि 03जून 2019को संघ की शासन स्तर पर बैठक हुई थी जिसमें कार्यरत सहायक लेखा परीक्षा अधिकारियों को लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर वन टाइम प्रमोशन देने पर सहमति बनी थी लेकिन सेवानियमावली में विपरीत प्रावधान कर दिया गया । जिसके आधार पर इसी साल जनवरी में हुए प्रमोशन में 03 वरिष्ठ तो पदोन्नति से वंचित रह गये जबकि उनसे जूनियर पदोन्नति पा गये । संघ का कहना है कि चयन वर्ष 21-22 में लेखा परीक्षा अधिकारी के 04 पद रिक्त हैं और 04 ही कार्मिक पदोन्नति हेतु पात्र भी है । लिहाजा शासन की लिखित सहमति के अनुसार वन टाइम प्रमोशन के लाभ से वंचित उक्त कार्मिकों को चयन वर्ष 21-22 में रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति देने हेतु समय सीमा तय की जाय ।