देहारादून, 3 जुलाई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के आह्वाहन पर भाजपा विधायक द्वारा महिला का उत्पीड़न किये जाने के विरोध में महानगर कांग्रेस की अपील पर उतराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी विरेन्द्र पोखरियाल (अध्यक्ष सहकारी बाजार) व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा ऐस्लेहाॅल चौक पर भाजपा विधायक का पुतला दहन किया गया ।

इस अवसर पर उन्होने भाजपा को राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पारदर्शी राजनीति की बात करने वाले लोग उत्तराखण्ड जैसे राज्य में 5 वर्षो में तीन मुख्यमंतत्री बदल रहें हैं, इसका मतलब दाल में जरूर कुछ काला है यहाँ कि जनता पहले से ही आर्थिक बोझ का दंश से परेशान है ऐसे हालात में बार -बार मुख्यमंत्री बदला जाना राज्य की जनता के साथ छलावा है

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड की भोली भाली जनता ने मोदी के डंबल इंजन के नारे के बहकावे मे आकार इन्हें प्रचण्ड बहुमत दिया था ताकि राज्य का विकास त्वरित गति से हो सके। परन्तु विगत साढे चार वर्षो में इन्होने साबित कर दिया कि इनके विकास का मतलब सिर्फ पार्टी का विकास है राज्य के विकास से इनका कोई लेन-देना नही है, यह सिर्फ जुमले उछाल कर अपना उल्लू सीधा कर राज्य की जनता को ठगने काम कर रही है।

उन्होने भाजपा पर तंज़ कसते हुए कहा कि इनके विधायक महिलाओं के और मंत्री प्रदेश विकास मे डूबे हुए हैं उन्होने लोगों से अपील करी कि वह भाजपा के दोहरे चरित्र का पहचाने और आने विधानसभा चुनाव में इन्हें सबक सिखाने को तेयार रहे।