Microsoft

बदले हुए डिजाइन के साथ यूजर्स को मिलेंगे कई खास फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ने 6 साल बाद अपना नया आपरेटिंग सिस्टम विंडो 11 लान्च किया है। इसे लेकर काफी समय से खबरें व लीक्स सामने आ रही थी। वहीं अब यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि विंडो 11 को बिल्कुल नए डिजाइन के साथ बाजार में उतारा गया है। यूजर्स को इस बार बदला हुआ डिजाइन ही नहीं बल्कि कई खास फीचर्स की भी सुविधा मिलेगी। विंडो 11 में नए थीम्स और नए स्टाइल का ग्राफिक्स दिया गया है। इसके अलावा इस बार स्टार्ट मेन्यू भी बिल्कुल बदला हुआ नजर आएगा
विंडो 11 में नया स्टार्ट मेन्यू देखने को मिलेगा जो कि पिछले मेन्यू की तुलना में बिल्कुल नया और अलग है। स्टार्ट मेन्यू पहले से अलग है और इसमें आइकान्स भी दिए गए हैं। इस बार कंपनी ने इसमें रिकामेंडेड सेक्शन भी ऐड किया है। साथ ही रिसेंट फाइल्स के लिए अलग आप्शन मिलेगा। 
विंडो 11 में दिए गए नए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने कनेक्टिविटी को पहले की तुलना में बेहतर करने की कोशिश की है। विंडो 11 में मल्टीटास्किंग को आसान और बेहतर बनाने के लिए कई टूल्स दिए गए हैं। इसमें स्नैप लेआउट खास है जिसे मल्टीटास्किंग के लिए बनाया गया है और इसकी मदद से यूजर्स एक स्क्रीन पर एक साथ कई विंडो एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा स्नैपग्रुप फीचर दिया गया है जहां यूजर्स को ऐप्स को कलेक्शन मिलेगा जिसे टास्कबार से एक्सेस किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि किसी अन्य ओएस में इस तरह का फीचर मौजूद नहीं है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो विंडो 11 ने एक पीसी को दूसरे पीसी से कनेक्ट करना आसान कर दिया है। इसमें डाक और अनडाक फीचर की सुविधा मिलेगी। यूजर्स सिंगल क्लिक में मल्टीटास्किंग का मजा ले सकते हैं। जो काम को बेहद आसान बनाता है। विंडो 11 में आप एक ही कंप्यूटर पर अलग-अलग डेस्कटाप सेट कर सकते हैं।