अपने रजिस्ट्रेशन के मात्र २ माह के भीतर द कुटुंब ट्रस्ट ने वो कर दिखाया जिसे देख कर आज लोगों के मन ये कोतुहल जाग उठा कि आखिर इस संस्था के पीछे कौन लोग हैं ? इनका मकसद क्या है ? क्या यह भी किसी तरह की चुनावी बयार है जो समय के साथ थम जायेगी….

दिनांक 15 जून को “कुटुंब संस्था” द्वारा देहरादून के वार्ड 35 की पार्षद श्रीमती संगीता गुप्ता व काँवली रोड वार्ड  42 के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश चौहान जानकारी दी कि गई कि कोरोना के चलते उनके मित्रलोक/देवलोक कॉलोनी के कुछ परिवार हालत बेहद दयनीय हैं जिनको उन्हीं के द्वारा चिन्हित करने पर संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया गया। संस्था के विनय उनियाल ने उन सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि जो लोग सक्षम वे इस समय जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करने के लिए आगे आए। इस अवसर पर काँवली ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश चौहान, मानवेन्द्र सिंह, अनुराग गौड़ एवं मोहिंदर मल्होत्रा मौजूद थे

उसके बाद 16 जून को कौलागढ़ वार्ड- 31 के 71 असहाय परिवारों की सूचना मिलने पर संस्था द्वारा कौलागढ़ के दिवान सिंह बिष्ट , चंदन सिंह नेगी- पर्यावरण मित्र, राजेन्द्र धवन- प्रदेश उपाध्यक्ष, राजीव थापा- प्रवक्ता गोरखा प्रकोष्ठ, अनिल बस्नेत-अध्यक्ष गोरखा प्रकोष्ठ, घनश्याम वर्मा- वार्ड अध्यक्ष कौलागढ़ देवकी बिष्ट- अध्यक्ष पूर्व निगम नगर निगम के साथ मिलकर उक्त सभी परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया।

दिनांक 17 जून, वार्ड-34 के गोविंद गढ व वार्ड-32 के  बल्लूपुर में पूर्व पार्षद श्री चरनजीत कौशल, श्रीमती अमृता कौशल, श्री गुरूशरन कौशल, पार्षद श्रीमती कोमल बोहरा, दीप बोहरा, ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, शकील अहमद, प्रवीन नौटियाल, उपाध्यक्ष विक्की नायक, विकास शर्मा, संजय थापा आदि के सहयोग से कोविड से प्रभावित समस्त जरूरतमंद लोगों की सहायता कर उनको राशन किट उपलब्ध करायी ।

दिनांक 18  जून, वार्ड -37 के बसंत विहार व वार्ड- 40 सीमा द्वार में कोविड से प्रभावित जरूरतमंद लोगों की सहायता कर उनको राशन किट बाँटे,  इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व पार्षद प्रत्याशी श्री प्रताप सिंह असवाल, ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पूर्व पार्षद प्रत्याशी श्रीमती संतोष सैनी,आनंद जोशी, मोहन पांडे, सुरेन्द्र कोठियाल, नीरज किशोर नौटियाल,अजय भट्ट, सुश्री निधि बुढाकोटी ब्लाक अध्यक्ष कांवली मनोज चौहान, श्रीमती प्रेम लता,श्रीमती अंजलि, श्रीमती ममता, श्रीमती राधा, श्रीमती मुन्नी देवी, संदीप कुमार, चंदन, राजेश, श्रीमती काजल,महिपाल शाह, मानवेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे

द कुटुम्ब ट्रस्ट” (THE KUTUMB TRUST) के विनय उनियाल व् सुरेन्द्र कोहली ने ट्रस्ट के सहयोगियों विशेष रूप से राजेश नेगी, दीपक पांडे, वीरेन्द्र मखलोगा, अरुण शर्मा आदि सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा इन सभी लोगों की इच्छाशक्ति के चलते ट्रस्ट इस मुहीम को आगे बढ़ा पा रहा है आगे के कार्यक्रम पर बताते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो ट्रस्ट प्रयास है कि वह सभी जरुरत मंद लोगो तक पहुँच कर उनकी मदद कर पायें, फिर भी इस मुहीम में अगर कोई छूट जाता है तो निराश होने की जरुरत नहीं है , हमारे लक्ष्मी रोड स्थित कार्यालय या हमारे स्थानीय साथियों से संपर्क कर अपना नाम उन्हें बता दे, तो दे उनको भी सहायता पहुंचा दी जायेगी।