Vaccination drive started in DIT University

-सभी अध्यापकों, स्टाफ व उनके परिवार वालों का किया गया वैक्सीनेशन

देहरादून। डीआईटी विश्वविद्यालय में आज एक विशाल कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया जहां सभी स्टाफ व उनके परिजनों सहित 400 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जानकारी देते हुए डीआईटी विवि की रजिस्ट्रार डॉ. वंदना सुहाग ने बताया कि सात जून को यूनिवर्सिटी में यह वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया जहां सभी कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन करवाया गया। सभी स्टाफ के लोगों, अध्यापकों, उनके परिजनों ने विवि के इस प्रयास के प्रति खुशी व आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि सभी लोग काफी खुश थे कि विवि की ओर से इस तरह की पहल की गई और सभी को मुफ्त वैक्सीन लगवाई गई। डॉ. वंदना सुहाग ने बताया कि कैंप में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई और यह पहली वैक्सीन डोज दी गई। वहीं कोविड के सभी नियमों का पालन किया गया, कैम्पस को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया व वैक्सीनशन के दौरान सोशल डिसटेनसिंग का भी पालन किया गया। सभी का गेट पर ही टेम्परेचर चेक कर सैनीटाईज कर के ही कैंपस में भेजा जा रहा था।

Vaccination drive started in #DIT_University