स्पर्श वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई निशुल्क रसोई के सातवें दिन कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों के तीमारदारों (अटेंडेंट) को पौष्टिक भोजन की आपूर्ति की गई।
फाउंडेशन द्वारा पिछले 6 दिनों से देहरादून के जिला अस्पताल गांधी शताब्दी व कोरोनेशन अस्पतालों में मरीजों के तीमारदारों / जरूरतमंदों को लगातार भोजन के 100 पैकेटों का वितरिण किया जा रहा है।
सनद रहे कि यह योजना दिनांक 25 मई को “नृसिंह भगवान” की जयंती के शुभ अवसर पर स्थानीय विधायक श्री खजान दास के हाथों से प्रारंभ हुई थी।इस योजना के मुख्य संयोजक पूर्व पार्षद संदीप पटवाल हैं जिन्होंने अपने पुराने सहयोगियों को इकठ्ठा कर दो टीमों का गठन या था। जिसके तहत पहली टीम भोज्य सामग्री की उपलब्धता, निर्माण व पैकिंग का कार्य देखती है जिसमें प्रमुख रूप से राकेश बछेती,उमेश डोभाल,विपिन चाचर,पूरण थापा, सुशील कुमार, जितेंद्र धीमान, तरन तेज सिंह आदि हैं।
दूसरी टीम जो विपणन (distribution) का काम देखेगी उसमें संदीप पटवाल स्वयं व उनके प्रमुख सहयोगी के रूप में अम्बुज शर्मा व डीबीएस के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संजय रावत,उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती,जिला रेडक्रॉस के मोहन खत्री व अन्य साथी देख रहे हैं।
फिलहाल इस योजना के अंतर्गत को 15 दिनों तक तीमारदारों भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने की व्यवस्ता की गई है। उसके बाद अगर लोग चाहेंगे तो इस योजना को आगे बढ़ाने पर विचार किया जायेगा।
साथ ही मुख्य संयोजक ने अपने सहयोगियों के फोन नंबर जारी करते हुऐ लोगों से अपील करी कि अगर वह किसी ऐसे व्यक्ति को जानते है जो कोविड के चलते ‘होम कोरेन्टीन’ हो रखा हो या कहीं कोई बुजुर्ग एकाकी परिवार रह रहा हो जो महामारी के चलते भोजन बनाने में असमर्थ हो उन तक यह नंबर पहुचाने की कृपा करें।
(नोट : होटल मधुबन से 2 किमी की दूरी व दिन के भोजन के लिए सुबह 11 बजे तक व शाम के भोजन के लिए शाम 5 बजे तक निम्न नंबरों पर फोन या मैसेज कर दें।)
1…7017728425 (अम्बुज शर्मा)
2…8273945107 (संदीप पटवाल)
3…9997100887 (उमेश डोभाल)
4.. 8393995566 (विपिन चाचरा)
5. 9897356777 (प्रदीप कुकरेती)
6. 9897987111 (संजय रावत )
जो साथी इस मिशन में अपना सहयोग/योगदान करना चाहते हो, कृपया वह उपरोक्त्त नंबरों पर सम्पर्क कर सकता है।