देहरादून,भारतीय रेडक्रास सोसायटी जनपद शाखा देहरादून के जिला सदस्य श्री मोहन खत्री ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी पछवादून के कार्यकर्ताओं तथा रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न राजीव गांधी के 31वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में गढी कैंट, डाकरा, दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर प्रातः 9 बजे से शुरु हुआ जिसमें दून मेडिकल टीम व रेडक्रास सोसायटी द्वारा 26 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
इसमें मुख्य रुप से उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह , गोदावरी थापली, पछवादून कांग्रेस अध्यक्ष संजय किशोर, गढी कैंट अध्यक्ष विकास थापा और भारतीय रेडक्रास सोसायटी के चैयरमैन एम एन अंसारी, अनिल वर्मा, मोहन खत्री, प्रेमलता वर्मा, कुमारी रेनू, पार्षद सुशांत बोरा, विपिन भंडारी, रोहित क्षेत्री, बबलू पुंडीर शामिल थे ।
कार्यक्रम के अंत मे रेडक्रास सोसायटी के जिला सदस्य श्री मोहन खत्री ने सभी दानदाताओं से अपील की कि इस महामारी के समय कोविड नियमां के तहत मास्क पहने, हाथों को बार बार धुले, सैनेटाइज करे व बाजार में सामान खरीदते हुए और आपस मे बातचीत करते हुए दो गज की दूरी बनाएं ।
उन्होंने सभी लोगों से समय समय मे रक्तदान करने का निवेदन करते हुए कहा कि इससे किसी न किसी परिवार में खुशी का संचार होता है इसीलिए संसार में रक्त दान ही महादान कहा जाता है ।