देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना ने फिर पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज राज्य के 13 ज़िलों में 24 घण्टे के भीतर 108 लोग मौत की नींद सो गए। जबकि 6054 नए संक्रमित पाए गए। इधर, लगातार संक्रमण बढ़ने से अब अस्पतालों में इलाज मिलना मुश्किल हो गया है। लोग एम्बुलेंस और घरों पर ही इलाज के लिए तड़प रहे हैं। इसके अलावा मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने से श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कराने में भी मुश्किलें उठानी पड़ रही है। उत्तराखंड में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। बुधवार को आज 6054 मामले सामने आए हैं। जबकि 108 लोगों की मौत हुई है।

     बता दें कि प्रदेश में अब तक 1लाख 68 हजार 616 कुल मरीज आए हैं। अब तक 2417 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थी।

राहत वाली खबर यह है कि आज 3485 रीकवर होकर घर लौटे हैं। अब प्रदेश में 45383 एक्टिव केस है।

आज देहरादून में 2329, हरिद्वार में 1178, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 128, चमोली में 175, चंपावत में 153, पौड़ी गढ़वाल में 174, नैनीताल में 665, पिथौरागढ़ में 51, रुद्रप्रयाग में 22, टिहरी गढ़वाल में 109, उधमसिंह नगर में 841 और उत्तरकाशी में 81 मामले सामने आए हैं।

सरकती जाए है रुख से नकाब, आहिस्ता-आहिस्ता