कल से तीन दिनों 23,24 व 25 अप्रेल के लिए सभी कार्यालय बंद रहेंगे.
15 मई तक सभी बैंकों के लिए भी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 तक ही खोले जायेंगे
देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए आज प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज कुमार पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है. आज 19 मरीजों की हुई है मौत-पांडेय 50 हज़ार कोवेक्सीन उत्तराखंड को मिली है देहरादून में करीब करीब आईसीयू फूल हो गए है-पांडे देहरादून में बड़ी संख्या में मरीज यूपी से भी भर्ती हो रहे है. जल्द 1500 ऑक्सिजन बेड तैयार हो जाएंगे-पांडेय प्राइवेट अस्पतालों में 70 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रहेंगे. कल से तीन दिनों 23,24 व 25 अप्रेल के लिए सभी कार्यालय बंद रहेंगे .इस दौरान सेनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा. प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज कुमार पांडे ने प्रदेश के सभी बैंकों (15 मई तक ) के लिए भी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खोलने के आदेश जारी करते हुए कहा कि आम जनमानस से अपील भी की है मास्क का प्रयोग करें और अनावश्यक तरीके से बाहर ना निकले सैनिटाइजर का प्रयोग करें उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग सावधानी बरतेंगे तो कोरोना की चेन तोड़ी जा सकती है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में देहरादून में 1564, हरिद्वार में 666, उधम सिंह नगर में 523, नैनीताल में 434, पौड़ी गढ़वाल में 229, अल्मोड़ा में 112, बागेश्वर में 34, चमोली में 29, चंपावत में 72, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 74, टिहरी गढ़वाल में 129 और उत्तरकाशी में 84 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना मरीजों में जिस प्रकार रोजाना वृद्धि हो रही है, उससे निपटने के लिए शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं, किंतु यह अभियान तभी सफल हो पाएगा, जब इसमें अधिक से अधिक जनसहभागिता मिलेगी। यानि कि आम जन अपनी-अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण करते हुए कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें तो स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सकता है। ऐसे में प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक को चाहिए कि दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के फार्मूले को अपनाने में कोई लापरवाही न बरते।