देहरादून, 14-अप्रैल को वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी चण्डी प्रसाद डंगवाल जी (78) के निधन पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच गहरा शोक व्यक्त कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सी.पी.डंगवाल जी के नाम से प्रचलित चण्डी प्रसाद जी का निधन मंगलवार की रात्री 08-30 बजे हुआ। अपने पीछे पत्नी एक पुत्र व पुत्री का परिवार छोड़ गये दोनो बच्चे विवाहित है। वह पिछले दो वर्षो से थोड़ा परेशान थे बोलने में परेशानी होती थी क्योकि कुछ वर्ष पूर्व उन्हे पैरालाइज्ड का एटेक पड़ा था।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के जगमोहन सिंह नेगी व ओमी उनियाल ने कहा कि पृथक उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान वह लगातार सक्रिय रहे और दैनिक जेल भरो आंदोलन से लेकर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम आदि में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।
जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती व प्रदेश महामन्त्री रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि हमे राज्य आन्दोलन से लेकर पिछले वर्षो तक ऊर्जा देने वाले डंगवाल जी का जाना हमारे लिए एक बड़ी क्षति है वह हमेशा राज्य आन्दोलनकारियो को एक साथ मिलकर आगे बढ़कर प्रदेश हित में कार्य करने को प्रेरित करते थे। कैलाश ध्यानी व केशव उनियाल के साथ पूर्ण सिंह लिँग्वाल ने कहा कि हमारे साथ का एक सिपाही हमे छोड़ गया हम सब मिलकर कार्यालय बन्द कराना रेल रोको व प्रत्येक संघर्ष के साथी थे। उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में स्नान की भीड़ को देखते हुए प्रातः 09-बजे ऋषिकेश पूर्णानन्द घाट पर किया गया।

सहकारी बाजार के अध्यक्ष व राज्यन्दोलनकारी वीरेन्द्र पोखरियाल जो आज सुबह ही दिल्ली से दून पहुँचे थे उन्होंने भी राजपुर रोड स्थित कार्यालय में अपने साथियों जिसमें प्रमुख रूप से हरदीप सिंह लक्की,महिपाल शाह,विकास शर्मा,संजय थापा,पूर्व डिप्टी मेयर अजीत रावत,ओम प्रकाश सती (बब्बन),संजय भंडारी,अजय भट्ट व प्रवीन नौटियाल आदि के साथ चंडी प्रसाद भट्ट जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुऐ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करी।

श्रद्धांजली देने वालो मे मुख्यतः ओमी उनियाल , प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , जयदीप सकलानी , डाo अतुल शर्मा , प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी , पूर्व विधायक राजकुमार , पूर्व पार्षद राजेश चौधरी , समाज सेवी उदय मल्ल , रंगकर्मी , रमेश डोबरियाल , फिल्म निदेशक अनुज जोशी एंव कमलेश खन्त्वाल , नाट्यकर्मी अभिषेक मैंदोला और दीपक रावत , चन्द्र किरण राणा , सुदेश सिह , सुरेश कुमार , विनोद असवाल , सुरेश नेगी , अंबुज शर्मा , राकेश नौटियाल , गौरव खंडूड़ी , वीरेन्द्र सकलानी आदि रहे।