आंदोलनकारी मंच व कई सामाजिक व राजनैतिक दलों द्बारा मेयर सुनील उनियाल गामा जी की माता प्रेमा देवी (87) जी के असकमात निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

देहरादून , आज दोपहर अचानक उनके पेट मे दर्द की शिकायत हुई तो उनके छोटे पुत्र सुधीर उनियाल द्वारा उन्हें तत्काल कैलाश हस्पताल ले जाया गया लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गई.  उनके पति का निधन चार वर्ष पूर्व ही निधन हो गया था। अंतिम संस्कार हेतु कल सुबह 08-30 बजे हरिद्वार घाट पर किया जाऐगा।

दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये जिसमे मुख्यतः पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती सुशीला बलूनी, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा,केशव उनियाल,राजपुर विधायक खजान दास,डा0विपुल कण्डवाल,सीएमआई के चेयरमैन डाक्टर एस.के. जैन,राज्यन्दोलनकारी व डीएवी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र पोखरियाल, महिपाल शाह, अजीत रावत,हरदीपसिंह लक्की,संजय थापा,आशीष उनियाल,जयदीप सकलानी,सतेन्द्र भंडारी, राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती,अम्बुज शर्मा,मनोनीत पार्षद संजय खंडूडी,अनिल रस्तोगी, मण्डल अध्यक्ष विजय थापा,संजीव वर्मा,करुण दत्ता,अवधेश तिवारी,संदीप गुप्ता, पार्षद संजीव सिंघल,पार्षद अजय त्यागी,टीटू त्यागी,आशीष नागरथ,हरीश डोरा,डीबीएस महाविद्यालय कर्मचारी संगठन के सचिव गौरव खंडूड़ी ,काग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना,संतोख नागपाल,पूर्व पार्षद राजकुमार कक्कड़,ओमी उनियाल,पार्षद कमली भट्ट,राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित,पूर्ण सिंह लिंग्वाल,कुलदीप कुमार,रामलाल,संदीप गुप्ता,पूर्व पार्षद मोहम्मद अजीज आदि लोग शामिल हुए। माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करने देर सांय तक लगातार उनके परिजन, समाजसेवी व उनके समर्थको का आना लगातार जारी रहा।

2 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में अमीन को 4 साल की सजा, 10 हजार जुर्माना