देहरादून, उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 128 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में दो, चमोली में पांच, देहरादून में 48, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 12, पौड़ी में नौ, यूएसनगर में 22 और उत्तरकाशी जिले में सात लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। चम्पावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में मंगलवार को एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 100118 पहुंच गई है। राज्य में 15 मार्च 2020 को कोरोना का पहला मरीज मिला था और उसके बाद पहली बार कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंची है।
राज्य में अभी तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 95 हजार से अधिक है और विभिन्न अस्पतालों में 1696 मरीज भर्ती हैं। मंगलवार को एम्स ऋषिकेश और जेएलएन अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के बाद मरने वालों का आंकड़ा 1713 हो गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 3.67 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95.10 प्रतिशत रह गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से मंगलवार को कुल आठ हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि आठ हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई और छह हजार के करीब सैंपलों की जांच होना अभी बाकी है।
मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से कंटेनमेंट जोर की संख्या बढ़कर चार हो गई। देहरादून जिले में बनाए गए इन सभी कंटेनमेंट जोन में एक मसूरी, एक नेहरू कॉलोनी, एक लक्ष्मणचैक जबकि एक गुमानीवाला ऋषिकेश में बनाया गया है।
नेहरू कॉलोनी के बाद दून में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक और कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिला प्रशासन ने सरस्वती सोनी मार्ग के एक हिस्से को पाबंद कर दिया है। दून में पिछले 24 घंटे में कंटेनमेंट जोन की संख्या दो हो गई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन से सख्ती शुरू कर दी है। जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित ज्यादा मिल रहे हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाकर पाबंद किया जा रहा है। होली के दिन सोमवार को नेहरू कॉलोनी में प्रशासन ने एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया। मंगलवार को प्रशासन की ओर से सरस्वती सोनी मार्ग को भी कंटेनमेंट जोन बनाकर तमाम पाबंदियां लगा दी गई हैं। यहां आाम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इस इलाके के व्यापारिक, व्यसायिक और सरकारी प्रतिष्ठानों को फिलहाल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। कंटेनमेंट का दायरा में रह रहे लोगों को आवश्यक वस्तुओं की जिला आपूर्ति विभाग को निर्देशित किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को भी अर्लट किया गया है।