देहरादून ।देवभूमि खबर । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ओल्ड मसूरी रोड स्थित आवास पर जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य भी थे। ज्ञातव्य है कि हरीश रावत पर एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मारी थी, जिससे वह चोटिल हुए थे।
विदित रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ओल्ड मसूरी रोड पर आवास है। बुधवार शाम को वह घर के बाहर टहल रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। वह लड़खड़ाए, मगर साथ चल रहे लोगों ने उन्हें संभाल लिया। बाद में सुरक्षाकर्मी उन्हें घर ले गए और प्राथमिक उपचार किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि पैर में हल्की चोट लगी है। उधर, एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिये पता चला कि पूर्व सीएम हरीश रावत को किसी बाइक सवार ने टक्कर मार दी है। इस पर एसपी सिटी पीके राय और सीओ मसूरी रामेश्वर डिमरी को उनके आवास पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम को पैर में मामूली चोट लगी है। किसी प्रकार की चिंता की बात नहीं है। वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि यह महज एक दुर्घटना है। किसी प्रकार के षडयंत्र या इरादतन हमले से उन्होंने इंकार किया है। बता दें कि दून में बाइक सवार का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है जो आम लोगों के लिए सिरदर्द बए हुए हैं वहीं बाइस सवार के आतंक पर लगाम लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।