स्कूल फीसहाईकोर्ट ने कहा स्कूल फीस को लेकर 25 मार्च तक स्थिति साफ करें सरकार

देहरादून,उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती और मनमानी फीस पर सरकार रोक लगाने जा रही है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मुताबिक इसके लिए इसी शिक्षा सत्र से फीस एक्ट लागू किया जाएगा। जल्द ही इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने विधान सभा स्थित कक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश के जो प्राइवेट स्कूल छात्र-छात्राओं को जिस तरह की सुविधाएं दे रहे हैं, उन स्कूलों को उसी के अनुरूप फीस लेनी चाहिए, इसके विपरीत फीस लेना अपराध है। उन्होंने कहा कि स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों की तमाम शिकायतें आ रही हैं। फीस को लेकर तनाव की स्थिति बनी है। इस संबंध में पहले भी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए थे। एक से दो दिन के भीतर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को फिर से निर्देश दिया जाएगा कि अभिभावकों और शिक्षक अभिभावक संघ सबको अलग-अलग बुलाकर उनकी मंशा और विचार लें। उन्होंने कहा कि फीस एक्ट को लेकर जिलाधिकारियों से रिपोर्ट लेने के बाद सरकार निर्णय लेगी। सरकार प्रदेश में बेहतर फीस एक्ट लागू करेगी और अभिभावकों को इस जंग से निजात दिलाएगी।

 

अभिभावकों ने लगाया स्कूलों पर जबरन फीस वसूली का आरोप