जिलाधिकारी रंजना राजगुरूडीएम बैठक लेते हुए।

रुद्रपुर, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम की तैयारियों एवं सफल संचालन हेतु जिला टाॅस्क फोर्स की बैठक कलक्टेªट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि वैक्सीनेशन के कार्यो में लगाये जा रहे कार्मिकों को पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाये ताकि वैक्सीनेशन के कार्यो में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। उन्होने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु ट्रन्सपोर्ट, सुरक्षा, इंटरनेट आदि की व्यवस्था की पूर्ण तैयारी अभी से कर लिया जाये। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि बनाये गये वैक्सीनेशन केन्द्र को सही तरह से चैक कर ले ताकि आवश्यक व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल ने बताया कि जनपद में 28 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जायेगा तथा सभी वैक्सीनेशन केन्द्रों पर ड्रीप फ्रिजर आदि सभी तरह की व्यवस्थाएं कर ली गयी है। उन्होने बताया कि प्रत्येक वैक्सीनेशन केन्द्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत दो-दो कर्मी तैनात किये जायेंगे व आॅनलाईन डाटा फिडिंग के कार्यो हेतु तीन-तीन शिक्षक लगाये गये है। सीएमओ ने बताया कि 08 जनवरी को 10 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर पूर्वाभ्यास किया जायेगा जिसके लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 अविनाश खन्ना, डा0 उदय शंकर, शिक्षा अधिकारी रवि मेहता सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।