बागेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज क्वैराली में बैठक में विद्यालय में पीटीए का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से ख्यालीराम जोशी को अध्यक्ष और हरीशराम को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवगठित कार्यकारिणी ने विद्यालय में व्याप्त समस्याओं के निस्तारण पर चर्चा की गई। स्कूल में आयोजित बैठक में अभिभावकों ने कहा कि विद्यालयों में नियुक्ति के लिए विगत अप्रैल में उच्च न्यायालय ने अपना निर्णय सुनाते हुए सभी सीईओ को निर्देशित किया था कि वे विज्ञप्ति प्रकाशित कर विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति करना सुनिश्चित करें। विद्यालय के द्वारा अभी तक विद्यालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू नही किया गया। जबकि मंडल के अन्य अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो है। बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य और सीईओ के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि यह न्यायालय के आदेश की अवहेलना है। अभिभावकों ने कहा कि यदि शीघ्र विद्यालय में अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू नही किया गया तो प्रधानाचार्य और सीईओ के खिलाफ अवमानना की याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया। बैठक में खीला जोशी, ललित प्रसाद, ईश्वरी राम, सरिता देवी, नंदी, हंसी देवी, चंपा देवी, इंद्रा देवी, बीना देवी, प्रेमराम, घनश्याम, बसंती देवी, बालम, मंजू देवी, रेवती देवी, सुरेंद्र सिह आदि मौजूद थे।