किन्नर

जैसे ही उसके पति को उस पर शक हुआ तो उसने पत्नी का मेडिकल (Medical Test Of Bride) करवाया. रिपोर्ट आते ही परिवार के होश उड़ गए.यूपी के मुजफ्फरनगर में किन्नर बहू मिलने से ससुराल वालों के होश उडे़ हुए हैं.

यूपी के मुजफ्फरनगर में किन्नर बहू (Mujjafarnagar Kinnar Bride) मिलने से ससुराल वालों के होश उडे़ हुए हैं. खबर के मुताबिक 28 अक्टूबर को सहारनपुर के रहने वाले एक युवक की शादी हुई थी. बिना किसी पेरशानी के शादी संपन्न हो गई. परिवार नई दुल्हन के घर आने से काफी खुश था. परिवार का कहना है कि दुल्हन ने पांच महीने तक अपने पति को पास ही नहीं आने (Not Ready To celebrating Marriage First Night) दिया. वह हर दिन नया बहाना बना देती थी. जैसे ही उसके पति को उस पर शक हुआ तो उसने लड़की का मेडिकल करवाया. रिपोर्ट आते ही परिवार के होश उड़ गए.

मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक दुल्हन एक किन्नर (Kinnar In Medical Report) है. जैसे से लड़के परिवार को ये पता चला उनकी सारी खुशी एक पल में गायब हो गई. वहीं लड़के परिवार ने दुल्हन के मायके वालों पर धोखे से शादी कराने का आरोप लगाया है. वहीं पीड़ित दुल्हन ने आरोप लगाया था कि उसके ससुरालवालों ने उसे बंधक बनाकर रखा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और दुल्हन और उसके ससुरालवालों को तुरंत थाने लेकर पहुंच गई.

पुलिस को दिखाई दुल्हन की मेडिकल रिपोर्ट

लड़के और लड़की के परिवारों ने पुलिस थाने में ही जमकर हंगामा किया, वहीं लड़के के परिवार ने दुल्हन को घर में रखने से ही इनकार कर दिया. लड़के के परिवार ने पुलिस को लड़की की मेडिकल जांच के डोक्युमेंट्स दिखाए. काफी हंगामे के बाद दुल्हन अपने मायके वालों के साथ चली गई. वहीं इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि लड़के और लड़की के परिवार वालों को थाने बुलाया गया था. लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया है. इस मामले में अब तक कोई भी लिखा-पड़ी नहीं की गई है.

परिवार ने छिपाई लड़की के किन्नर होने की बात

लड़के के परिवार का आरोप है कि लड़की के परिवार ने अंधेरे में रखकर किन्नर से उनके बेटे की शादी करा दी. परिवार का कहना है कि शादी के बाद से 5 महीने तक लड़की ने अपने पति को पास तक नहीं आने दिया. वहीं परिवार का आरोप है कि लड़की ने उसे जबरदस्ती करने के आरोप में फंसाने की धमकी भी दी थी. लड़की अपने पति पर झूठा केस दायर करने का भी धमकी दे रही थी. लड़के के परिवार का कहना है कि वह घर से चुपचाप भागने की कोशिश कर रही थी, उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने उल्टा ससुराल वालों पर ही बंधक बनाने का आरोप लगा दिया और पुलिस को बुला लिया.