कर्णप्रयाग, विकासखंड के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में इन दिनों गुलदार व जंगली सुअरों का आतंक बना हुआ, जिससे ग्रामीण दहशत में है। हालही में कपीरी पट्टी के हयूणा गांव में दिनदहाड़े गुलदार ने गाय को निवाला बना लिया था। चांदपुर, कपीरी पट्टी, रानीगढ़ सहित गंगनाली क्षेत्र के गांव में गुलदार की दहशत से सांय ढलते ही ग्रामीण घरों में दुबक रहे हैं। ग्रामीण जयपाल लाल, संतोष कुमार, सरोजनी देवी, गणेश चंद्र ने बताया कि गुलदार सैंण, टटासू, रयाल, सुमल्टा, केलापानी सहित तोप सेम आस पास दिनदहाड़े आ रहा है। सेम-तोप गांव में कुछ दिनों पहले पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र सिंह के मुर्गी फार्म में घुस कर गुलदार ने कई मुर्गियों को अपना निवाला बनाया। सोमवार सांय को गुलदार ने सिमली (डिम्मर) में गौशाला में घुस कर राकेश चंद्र डिमरी के बैल को निवाला बना दिया। इसी तरह सुंदरगांव, जाख, गैरोली सहित आदिबदरी क्षेत्र व पोखरी के गिरसा, बमोथ गांवों में भी भालू, गुलदार व बंदरों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं।