मसूरी/देहरादून, भारत के प्रमुख गर्ल्स स्कूल मसूरी इंटरनेशनल स्कूल ने टेक्नोलॉजी इनेबल्ड करियर गाइडेन्स प्लेटफॉर्म माइंडलर के सहयोग से छात्रों को करियर पर जरूरी मागदर्शन दिया। एमआईएस छात्रों के लिए व्यापक करियर गाइडेन्स प्रोग्राम (माइंडलर द्वारा विकसित) पेश करने वाला क्षेत्र का पहला स्कूल बन गया है, जो तकनीक उन्मुख लर्निंग एवं सामरिक मानवीय हस्तक्षेपों का बेहतरीन संयोजन है।

कार्यशाला के दौरान एमआईएस के छात्रों को बेहद रोचक एवं इंटरैक्टिव तरीकों से करियर के विकल्पों के बारे में बताया गया। छात्रों को करियर के ऐसे विकल्पों के बारे में बताया गया जो आने वाले समय में बेहद प्रासंगिक हो सकते हैं। प्रोग्राम के दौरान छात्रों को करियर मूल्यांकन, करियर के बारे में, विदेश में शिक्षा के बारे में जानकारी दी गयी। स्कूल में समय-समय पर इस तरह की कई कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। करियर के बारे में उचित मार्गदर्शन के द्वारा छात्रों को अपनी प्रतिभा एवं रुचि समझने का अवसर मिलता है, इससे वे अपनी पंसद के क्षेत्र को चुनकर उसमें अच्छा परफोर्मेन्स देते हैं। माइंडलर के सहयोग से एमआईएस के छात्राओं को करियर के पारम्परिक विकल्पों के दायरे से बाहर जाकर आधुनिक विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है। उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं काउन्सलिंग के माध्यम से करियर के आधुनिक विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहता है। माइंडलर का आधुनिक करियर गाइडेन्स प्रोग्राम छात्रों को करियर प्लानिंग के लिए साइन्टिफिक टूल्स उपलब्ध कराता है, उन्हें मार्गदर्शन देने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करता है, उन्हें सॉफ्ट स्किल्स जैसे पब्लिक स्पीकिंग, पर्सनेलिटी डेवलपमेन्ट में प्रशिक्षण देता है। उन्हें दुनिया भर के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के बारे में हर जरूरी जानकारी उपलब्ध कराता है। इस मौके पर एमआईएस की प्रिंसिपल शकुंतला वशिष्ट ने कहा ‘‘हम अपने छात्रों को आधुनिक सुविधाओं के द्वारा आधुनिक रुझानों के समकक्ष लाना चाहते हैं। हमें खुशी है कि हम माइंडलर के सहयोग से अपनी छात्राओं के लिए ऐसा प्रोग्राम लेकर आए हैं जो उन्हें करियर के बारे में जागरुक बनाता है तथा कौशल विकास को बढ़ावा देता है।’’एमआईएस के छात्रों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए मांइडलर के डायरेक्टर प्रतीक भार्गव ने कहा, ‘‘करियर के बारे में फैसला लेना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि यह आपके जीवन का सबसे जरूरी फैसला होता है। यही एक फैसला छात्र के आने वाले पूरे जीवन को प्रभावित करता है। ऐसे में जीवन का इतना जरूरी फैसला लेते समय वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखना बहुत जरूरी है। आज हम सतत बदलाव के दौर में जी रहे हैं, जब करियर के पारम्परिक विकल्पों की तुलना आधुनिक विकल्पों का महत्व बढ़ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि छात्र इन नए विकल्पों के बारे में जागरुक हों और पूरी तरह से सोच समझ कर अपने भविष्य का फैसला लें।’’