दिनांक 24-02-2021 को उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आगामी पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा को बढ़ाने हेतु गृह सचिव नितीश कुमार झा को ज्ञापन प्रेषित किया। गृह सचिव की अनुपस्थिति में उनके निजी सचिव प्रज्ञा कुमार को ज्ञापन सौंपा उनका कहना है कि हम इस विषय को गृह सचिव नितीश कुमार झा के सम्मुख रखेंगे।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि प्रदेश में लम्बे समय के बाद भर्ती निकलने के कारण हजारों युवा बिना भर्ती दिए ही मानक आयु सीमा को पार कर गए हैं जिससे प्रदेश के बेरोजगारों में काफी निराशा है पंवार का कहना है कि जिस प्रदेश को पाने के लिए हमारे आंदोलनकारियों ने 44 से अधिक शाहदतें दी आज उसी प्रदेश में हमें पुलिस सिपाही की एक भी भर्ती में अवसर नहीं दिया जा रहा है 7 साल से पुलिस सिपाही की भर्ती नहीं निकली है और सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए उत्तराखंड पुलिस सिपाही की मानक आयु सीमा 18 से 22 वर्ष है जिसके बीच का अंतराल मात्र 4 वर्ष है जबकि भर्ती 7 साल बाद निकल रही है लम्बे समय से भर्ती ना निकाल पाना सरकारों की नाकामी को दर्शाता है इसका परिणाम आम बेरोजगार क्यों भुगते उत्तराखंड बेरोजगार संघ की यह मांग है कि आगामी पुलिस भर्ती में कम से कम 5 वर्ष आयु सीमा को बढ़ाकर बिना भर्ती दिए मानक आयु सीमा को पार कर गए अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएं जिससे पुलिस में भर्ती होने की चाह रखने वाला युवा आगामी पुलिस भर्ती में प्रतिभाग कर सकें।

 

परिवहन विभाग : अवैध वसूली में नपे के 14 अफसर और कर्मचारी कुछ आन्दोलनकारी कोटे से लगे थे