कोटद्वार, धनवंतरि जन स्वास्थ्य सेवा समिति ने शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिता व्यक्त की है। कहा कि शहर में नशे के कारोबार के साथ ही लूट, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी कई आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है।
बावजूद इसके भी पुलिस प्रशासन गंभीरता से कार्य नहीं कर रहा है। निबूचैड़ में बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। नशे का कारोबार करने वाले युवाओं और बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं। स्थिति यह है कि नशे का आदी हो चुका युवा अब आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं घबरा रहा। कहा कि इस संबंध में कई बार शिकायत करने पर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
समिति ने सरकार से शराब की दुकानों को बंद करवाकर जूस की दुकानें खुलवाने की मांग की है। कहा कि शराब के कारण आए दिन कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। साथ ही प्रदेश में बीड़ी सिगरेट व तंबाकू पर पूरी तरह रोक लगाया जाना चाहिए। इस मौके पर अतुल शर्मा, विकास पंत, पुष्पा शर्मा, भूपेंद्र ,सुरेंद्र शर्मा, महावीर रावत, अंकित शर्मा, बाबू राम, भूपेंद्र शर्मा, लता देवी आदि मौजूद रहे।