दिनांक 23-फरवरी को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा उपनल कर्मचारियों क़ी मांगो व आन्दोलन को समर्थन देने हेतु एकता विहार धरना स्थल जाकर धरना दिया और पुनः सरकार से विशेष रूप से मुख्यमन्त्री जी से इस मामले मे पहल करने क़ी अपील क़ी है।
ओमी उनियाल व जगमोहन सिंह नेगी ने कहा हजारो उपनल कर्मचारियो कें साथ सरकार का अन्याय पूर्ण रवैया सही नही है कोरोना काल मे इन्हीं लोगों ने महत्वपूर्ण कार्य करते हुए आमजन मानस व सरकार को बहुत राहत दी।

प्रदीप कुकरेती व पूरण सिंह लिंग्वाल ने कहा आज 20 वर्षो बाद भी हमारे नौनिहालों को एक अदद नौकरी कें लिए फिर सड़को पर आना पड़ रहा है और युवाओ क़ी उम्र व योग्यता से खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि अपने सुख सुविधा कें लिए सब नियम निकाल लिए जाते है।
धरने के समर्थन में ओमी उनियाल,जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती,पूरण सिंह लिंग्वाल,चन्द्र किरण राणा ,विजय बलूनी,नारायण रावत आदि मौजूद रहे।

वैल डन “मोहन खत्री”