विकासनगर, जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि त्रिवेन्द्र राज में आयेदिन मासूम बच्चियों से बलात्कार व हत्यायें हो रही हैं, लेकिन सरकार को खनन व शराब कारोबार से फुर्सत नहीं है। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश में इन 17 महीनों के त्रिवेन्द्र राज में बलात्कार, डकैतियों, चोरियाॅं व आत्महत्या इत्यादि के मामलों में अप्रत्याशित वृद्वि हुई है, जो कि सरासर सरकार की नाकामी है।
यहां एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में नेगी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं का दिन के उजाले में निकलना मुश्किल हो रहा है तो रात में क्या निकलना सम्भव है। अभी कुछ दिन पहले नारी निकेतन और फिर राष्ट्रीय दृष्टिबाधितार्थ संस्थान में निःशक्तजनों के साथ हुए शारीरिक व मानसिक शोषण ने साबित कर दिया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है तथा आमजन रामभरोसे जीने को मजबूर हैं। नेगी ने कहा कि प्रदेश में किसानों के लिए ठोस व कारगर नीति न होने के कारण किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हैं। मोर्चा ने व्यंग कसते हुए कहा कि अगर श्री त्रिवेन्द्र से प्रदेश नहीं सम्भल रहा तो इस्तीफा देकर शराब, खनन मायिाओं के कारोबार में उनका हाथ बंटायें। पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, यमन चैधरी, प्रवीण शर्मा पीन्नी, जाबिर हसन आदि थे।